Advertisement

कॉमेडी के सरताज एक साथ, आएगा धमाकेदार शो, कपिल के OTT जाने का मिलेगा फायदा?

मैडनेस मचाएंगे के हिट होने की एक और वजह इसका द कपिल शर्मा शो से क्लैश ना होना है. क्योंकि इस बार कपिल ने टीवी को छोड़ ओटीटी का रुख किया है. ऐसे में दूसरे कॉमेडी शोज को टीवी पर राज करने का अच्छा खासा मौका मिल गया है.

हुमा कुरैशी- कपिल शर्मा हुमा कुरैशी- कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

टीवी की दुनिया में एक धमाकेदार शो की एंट्री होने वाली है. इंडिया के टॉप कॉमेडियंस एकसाथ आकर मैडनेस का ओवरडोज देने वाले हैं. सोनी टीवी पर आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट करने आ रहे इस शो का नाम है मैडनेस मचाएंगे, इंडिया को हंसाएंगे. जितना हंगामेदार शो का टाइटल है, उससे कहीं ज्यादा ये शो खास होने वाला है. क्योंकि यहां पर एक, दो नहीं बल्कि कॉमेडियन की फौज आपको एंटरटेन करने आएगी.

Advertisement

नया कॉमेडी शो, मचेगी मैडनेस
9 मार्च से शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे कॉमेडी की महफिल सजेगी. हुमा कुरैशी होंगी कॉमेडी की मालकिन. देश को हंसाने और मस्ती मचाने 8 धुरंधर शो पर आएंगे. इनमें इंदर सहानी, परितोष त्रिपाठी, हर्ष गुजराल, गौरव दुबे, केतन सिंह, हेमांगी कवि, कुशल बद्रिके, अंकिता श्रीवास्तव, स्नेहिल मेहरा के साथ शो में मैडनेस की सारी हदें पार होंगी. सेलेब्रिटी की टांग खिंचाई का सेगमेंट भी रखा गया है. शो के अभी तक के प्रोमो को लोगों ने काफी पसंद किया है. मुनव्वर फारुकी, अरबाज खान और सोहेल खान संग शो में ढेर सारी मस्ती हुई.

सबसे खास बात है कि शो में शामिल किए गए स्टैंडअप कॉमेडियंस की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. आजकल वैसे भी सेलेब्रिटीज की इंस्टा फैंडम का बोलबाला है. उसके सहारे ही टीवी शोज को टीआरपी मिल रही है. ऐसे में मेकर्स का सोशल मीडिया के सेंसेशनल पर्सनैलिटीज को शो में बुलाना फायदे का सौदा साबित हो सकता है. 

Advertisement

कपिल का OTT टर्न हुमा के शो को बनाएगा हिट?
मैडनेस मचाएंगे के हिट होने की एक और वजह इसका द कपिल शर्मा शो से क्लैश ना होना है. क्योंकि इस बार कपिल ने टीवी को छोड़ ओटीटी का रुख किया है. ऐसे में दूसरे कॉमेडी शोज को टीवी पर राज करने का अच्छा खासा मौका मिल गया है. क्योंकि कपिल के होते हुए ऐसा होना तो असंभव सा था. फैंस की पसंद हमेशा से कपिल का शो रहा है.

लेकिन इस बार व्यूअर्स को कपिल को देखने के लिए नेटफ्लिक्स पर जाना पड़ेगा. हुमा कुरैशी के शो को कपिल के ओटीटी पर जाने की वजह से टीआरपी में यकीनन फायदा मिलने वाला है. शो के प्रोमोज प्रॉमिसिंग हैं, देखना होगा शो ऑनएयर होने के बाद फैंस को कितना पसंद आता है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement