Advertisement

सुशांत संग केदारनाथ में दिखे नीतीश भारद्वाज, बोले- उसका चुलबुलापन था पसंद

ऐसे बहुत से कलाकार हैं जो सुशांत सिंह के साथ काम कर चुके हैं और उन्हीं कलाकारों में से एक हैं नीतीश भारद्वाज. सुशांत सिंह राजपूत और नीतीश भारद्वाज ने साल 2018 में आई फिल्म केदारनाथ में साथ काम किया था और इस फिल्म में नीतीश सारा अली खान के पिता के किरदार में नजर आए थे.

नीतीश भारद्वाज-सुशांत सिंह राजपूत नीतीश भारद्वाज-सुशांत सिंह राजपूत
जयदीप शुक्ला
  • मुंबई,
  • 08 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

सीरियल महाभारत में श्रीकृष्ण का किरदार निभा चुके नीतीश भारद्वाज देश के उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं जिन्हें उनके किरदार के लिए हमेशा याद किया जाएगा. आपको बता दें  कि नीतीश सिर्फ सीरियल ही नहीं बल्कि फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं और लोकसभा के सदस्य भी रह चुके हैं. 

जैसे जैसे 14 जून का दिन नजदीक आ रहा है, सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े लोगों को उनकी यादें फिर से सताने लगी हैं. ऐसे बहुत से कलाकार हैं जो सुशांत सिंह के साथ काम कर चुके हैं और उन्हीं कलाकारों में से एक हैं नीतीश भारद्वाज. सुशांत सिंह राजपूत और नीतीश भारद्वाज ने साल 2018 में आई फिल्म केदारनाथ में साथ काम किया था और इस फिल्म में नीतीश सारा अली खान के पिता के किरदार में नजर आए थे.

Advertisement

तलाक के बाद कैसे बच्चे की परवरिश कर रहे कोंकणा-रणवीर शौरी?

नीतीश को याद आए सुशांत संग शूटिंग के पुराने दिन

आजतक से बात करते हुए नीतीश भारद्वाज कहते हैं- मुझे याद आता कि फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान कई बार कुछ क्रिएटिव चीजों को लेकर हमारी छोटी छोटी नोकझोंक हो जाया करती थी. लेकिन ये वाकई सुशांत का बड़प्पन था कि वो कभी किसी बात को दिल पर नहीं लेता था और अगर उसे लगता था कि मैं सही कह रहा हूं तो वो तुरंत ही अपनी गलती भी मान लेता था. यही एक सच्चे कलाकार की पहचान होती है. एक रियल एक्टर में ईगो नाम की चीज नहीं होती.

प्यार में धोखा मिलने के बाद शिल्पा शेट्टी को लगा झटका, ऐसे हुई राज कुंद्रा से शादी
 

नीतीश भारद्वाज आगे कहते हैं- सुशांत सिंह का जाना वाकई हमारी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नुकसान है. क्योंकि वो एक बेहतरीन कलाकार और इंसान दोनों थे. मुझे उनका चुलबुलापन और उनकी स्माइल काफी पसंद थी. एक बात सुशांत की और थी जो मुझे काफी पसंद थी वो थी मानव अस्तित्व के परे जीवन और पृथ्वी के परे जीवन के बारे में जानने की उनकी उत्सुकता.

Advertisement

अपकमिंग प्लान के बारे में बात करते हुए नीतीश भारद्वाज ने बताया कि वे एक फिल्म के डायरेक्शन की तैयारी में लगे हैं. जल्द ही अपने काम को लेकर दर्शकों के बीच वापसी करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement