Advertisement

Naagin 6 से Maheck Chahal का लुक रिवील, 'भारत की रक्षक' बनकर देश को कोरोना से बचाएंगी

नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश सर्वश्रेष्ठ शेष नागिन का रोल प्ले करेंगी. महल चहल और तेजस्वी को स्क्रीन पर साथ देखना मजेदार होगा. सीजन 6 की ये दोनों नागिनें देश को कोरोना के वार से बचाएंगी. अब दोनों कैसे खतरनाक वायरस से निपटेंगी, ये शो ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा. शो 12 फरवरी से टेलीकास्ट होगा.

महक चहल महक चहल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST
  • बिग बॉस का हिस्सा रही हैं महक
  • नागिन 6 में कोरोना पर होगा वार

सुपरनैचुरल शो नागिन 6 की दूसरी लीड एक्ट्रेस का नाम जानने के इंतजार में बैठे फैंस के लिए गुड न्यूज है. तेजस्वी प्रकाश, सिंबा नागपाल के बाद अब शो के एक और किरदार से पर्दा उठ गया है. एक्ट्रेस महक चहल होंगी दूसरी नागिन. महक ने इंस्टा पर अपना लुक भी रिवील कर दिया है.

महल चहल ने बताया कैसा होगा उनका किरदार?

Advertisement

अपने इस नागिन लुक की फोटो शेयर करते हुए महक ने कैप्शन लिखा- आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. नागिन 6 में अपने लुक और कैरेक्टर का खुलासा करते हुए काफी एक्साइटेड हूं. नागिन के रोल ने मुझसे गहराई से बात की. मुझे तभी पता चल गया था कि मैं इसे करने वाली हूं.  वो भारत की रक्षक है, वो स्ट्रॉन्ग और पावरफुल है.

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor अप्रैल में करने जा रहे हैं शादी? शुरू हुई तैयारियां!
 

सेलेब्स ने दी महक को बधाई

''मुझे भरोसा है कि भारत की आज की महिलाओं में ये क्वॉलिटी मौजूद है. इस वजह से मैंने ये रोल लिया, ताकि मैं आज की महिलाओं को रिप्रेजेंट कर सकूं.'' महक चहल के अपना लुक और किरदार रिवील करने  के बाद से उन्हें ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. सभी महक को उनकी इस नई जर्नी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. अर्जुन बिजलानी, राहुल वैद्य, विशाल सिंह,  विशाल आदित्य सिंह, उर्वशी ढोलकिया समेत कई सेलेब्स ने महक को ऑल द बेस्ट कहा है. 

Advertisement

'Kangana Ranaut भाषा पर मर्यादा खो देती हैं' Manoj Tiwari का एक्ट्रेस पर बयान
 

नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश सर्वश्रेष्ठ शेष नागिन का रोल प्ले करेंगी. महल चहल और तेजस्वी को स्क्रीन पर साथ देखना  मजेदार होगा. सीजन 6 की ये दोनों नागिनें देश को कोरोना के वार से बचाएंगी. अब दोनों कैसे खतरनाक वायरस से निपटेंगी, ये शो ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा. शो 12 फरवरी से टेलीकास्ट होगा. महक चहल की बात करें तो उन्हें पिछली बार स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 में देखा गया था. 

आपको महक चहल का नागिन लुक कैसा लगा, हमें जरूर बताएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement