Advertisement

महेश भट्ट ने रीमा लागू को किया याद, कहा- उनसे मिलना मेरी खुशनसीबी

रीमा लागू के निधन के एक साल होने पर महेश भट्ट ने ट्वीट कर उन्हें याद किया.

रीमा लागू, महेश भट्ट रीमा लागू, महेश भट्ट
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

'नामकरण' का आखिरी एपिसोड 18 मई की रात को प्रसारित होगा. इस तारीख से एक और याद जुड़ी हुई है. पिछले साल आज ही के दिन रीमा लागू ने अंतिम सांस ली थी. वो भी 'नामकरण' से जुड़ी हुई थीं, जिसे महेश भट्ट प्रोड्यूस कर रहे हैं. रीमा लागू के निधन के एक साल होने पर महेश ने ट्वीट कर उन्हें याद किया.

Advertisement

उन्होंने लिखा- 'रीमा जी ने आशिकी से मेरे साथ अपनी यात्रा शुरू की थी. वो असाधारण महिला थीं. उन्होंने ही मेरे शो नामकरण में जिंदगी भरी थी. मैं उनसे मिल कर खुद को खुशनसीब समझता हूं.'

17 मई की शाम 7 बजे तक रीमा लागू 'नामकरण' की शूटिंग कर रही थीं. जब वो घर गईं तो उन्हें सीने में दर्द हुआ. रात 1 बजे उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में ले जाया गया. करीब 3.15 पर कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई थी. उनका अंतिम संस्कार उनकी बेटी ने किया था.

'वास्तव' के इस सीन के दौरान घबरा गई थीं रीमा लागू, जानें वजह

शुरुआत में 'नामकरण' ने बहुत पॉपुलैरिटी बटोरी थी, लेकिन बाद में इसकी टीआरपी गिरने लगी थी. इसके चलते शो में लीप लाया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. आखिरकार इसे बंद करने का फैसला लिया गया.

Advertisement

बॉलीवुड की 'स्टार मदर' रीमा लागू का दिल का दौरा पड़ने से निधन

शो में अदिती राठौड़ और जैन इमाम लीड रोल में हैं. 18 मई को जैन का बर्थडे भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement