Advertisement

Bigg Boss में जय भानुशाली, पत्नी ने टीवी देखकर खोला व्रत, बेटी ने पिलाया पानी, Video

माही के पति जय भानुशाली इस वक्त बिग बॉस 15 के घर में हैं. ऐसे में माही ने टीवी पर जय को देखा और बेटी तारा के हाथ से पानी और मिठाई खाकर अपना व्रत खोला. माही ने इसका वीड‍ियो क्ल‍िप इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

जय भानुशाली-माही विज जय भानुशाली-माही विज
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST
  • माही विज ने टीवी पर जय को देख खोला व्रत
  • बेटी तारा ने मां को पिलाया पानी
  • माही विज ने शेयर किया वीड‍ियो

रव‍िवार को देशभर में सुहागिनों ने चांद देखने के बाद करवा चौथ का व्रत तोड़ा. मनोरंजन जगत के सितारों ने भी खास तरीके से इस त्योहार को मनाया, लेक‍िन कुछ सितारों को अपने चांद से दूर रहकर करवा चौथ का व्रत खोलना पड़ा. टीवी एक्ट्रेस माही विज का नाम भी इसमें शामिल है. 

माही के पति जय भानुशाली इस वक्त बिग बॉस 15 के घर में हैं. ऐसे में माही ने टीवी पर जय को देखा और बेटी तारा के हाथ से पानी और मिठाई खाकर अपना व्रत खोला. माही ने इसका वीड‍ियो क्ल‍िप इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा- 'ये करवा चौथ बहुत अलग है पर जो प्यार है, जो बॉन्ड है वो आज भी वही है. हमारी तारा व्रत तोड़ने में मेरी मदद के लिए यहां है.'

Advertisement

प्रोड्यूसर ने Urfi Javed पर डाला बोल्ड सीन देने का प्रेशर, सुसाइड करना चाहती थीं एक्ट्रेस

लाल सूट में बेहद खूबसूरत दिखीं माही 

वीड‍ियो में माही और तारा सजी धजकर टीवी पर जय को देखती नजर आईं. हाथों में मेहंदी, कानों में झूमके, लाल रंग के सूट में माही बेहद खूबसूरत नजर आईं. उन्होंने पति जय की लंबी आयु के लिए इस व्रत को पूरे रीति-रिवाज से पूरा किया है. 

विराट कोहली से हार्दिक पंड्या तक, ये है फेमस इंडियन क्रिकेटर्स की लव स्टोरीज

दिशा परमार ने वीड‍ियो कॉल के सहारे खोला व्रत 

माही के अलावा टीवी जगत की अन्य सेलेब्स ने भी करवा चौथ का व्रत रखा था. दिशा परमार ने भी वीड‍ियो कॉल के जर‍िए पति राहुल वैद्य को देख व्रत खोला. शादी के बाद दिशा का यह पहला करवा चौथ है लेक‍िन काम की वजह से राहुल को घर से बाहर जाना पड़ा. दोनों ने वीड‍ियो कॉल के जर‍िए एक-दूसरे को देखकर इस त्यौहार का जश्न मनाया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement