Advertisement

माहिका शर्मा ने रिजेक्ट किया बिग बॉस OTT, कहा- 'जीत हासिल करने के लिए किसी भी हद तक गिरते हैं लोग'

एक्ट्रेस माहिका शर्मा को बिग बॉस OTT का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने बिग बॉस हाउस में जाने से इंकार कर दिया और ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया. आजतक से Exclusive बातचीत में माहिर ने बिग बॉस ना करने की वजह बताई.

माहिका शर्मा माहिका शर्मा
पूजा त्रिवेदी
  • मुंबई,
  • 30 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST
  • माहिका शर्मा ने बिग बॉस 15 को किया रिजेक्ट
  • बताया कि स वजह से छोड़ा है शो
  • कहा सिर्फ सलमान खान के फैंस के लिए है शो

बिग बॉस 15 को लेकर काफी बज बना हुआ है. कई सारे एक्टर्स ऐसे हैं जिन्हें इस शो का ऑफर आ रहा है और वे इसे लेकर आशावादी नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस माहिका शर्मा को बिग बॉस OTT का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने बिग बॉस हाउस में जाने से इंकार कर दिया और ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया. आजतक से Exclusive बातचीत में माहिका ने बिग बॉस ना करने की वजह बताई.

Advertisement

किस डर से माहिका ने छोड़ा शो?

माहिका शर्मा का कहना है “OTT शो सेंसर नहीं होते हैं और मुझे OTT प्लेटफॉर्म पर कुछ भी करने से डर लगता है. क्यूंकि मैं बहुत सभ्य इंसान हूं. बिग बॉस इस बार OTT पर आ रहा है और उस शो को जीतने के लिए लोग किसी भी लेवल पर गिर सकते हैं. मैं शो की बहुत बड़ी फैन हूं लेकिन मैंने देखा है कि शो पर लोग कितने चीप लेवल पर चले जाते हैं और मुझे ऐसा लगता है कि OTT बिग बॉस में लोगों से WILDNESS करवाएंगे और ये सब मेरे बस की बात नहीं है. इसलिए मैंने ऑफर को रिजेक्ट कर दिया.” 

 

एक्टर्स के लिए ये शो बड़ा प्लेटफॉर्म

आगे माहिका ने कहा “मुझे पता है कि बिग बॉस जैसा शो एक्टर्स के लिए बहुत बड़ा प्लेटफार्म है. सभी बिग बॉस के कंटेस्टेंट एक अलग ही शोरूम बन चुके हैं जो ब्रांड को प्रमोट करते हैं. पैसा कमाना आसान हो जाता है. लाइफ सरल हो जाती है लेकिन अगर आप ये प्लॉट खो देते हैं तो आपको आगे बहुत प्रॉब्लम्स और लॉस हो जाता है. फिर भी मैं कहूंगी कि ये शो मेरे लिए स्कूल है सलमान सर की तरफ से.

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी: स्टंट के दौरान एक दूसरे के साथ आए राहुल वैद्य-अभिनव शुक्ला

सलमान खान के फैंस करते हैं एंजॉय

बिग बॉस शो के बारे में माहिका ने कहा- “मेरा मानना है की स्टार्टिंग के सीजन में शो बहुत ही अच्छा था. पहले सब रियल था. जब शो में कंटेस्टेंट्स बिना मेकअप और बिना डिजाइनर कपड़ों के नजर आते थे लेकिन अब शो में सभी कंटेस्टेंट्स शो पीस बन गए हैं. जहां वो सिर्फ ब्रांड्स को प्रमोट करते नजर आते हैं. हर वक्त पहले शो बहुत रियल था लेकिन अब सभी झगड़े नकली और बनाये हुए लगते हैं. पहले पॉपुलर एक्टर्स भी शो का पार्ट होते थे लेकिन अब लगता है “ITS ALL FOR SALMAN KHAN PEOPLE ENJOY”. आपको बता दें की माहिका शर्मा बहुत जल्द फिल्म “द मॉडर्न कल्चर” में नजर आएंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement