Advertisement

सेट पर मनाई दिवाली, परिवार के लिए बनाया गुजिया, नीलू वाघेला बोलीं- जरूरी है वक्त निकालना

नीलू ने आजतक को इसकी पूरी रेसिपी बताई और दिखाया वो कैसे ये खास डिश बनाती हैं. नीलू ने सेट पर स्पॉट की हेल्प ली और उनसे इलायची के दाने निकलवाए. वहीं को-स्टार की मदद से बादाम छिलवाए-आटा गुंदवाया. नीलू का अपने को-स्टार्स के साथ ये फन बैंटर देखने लायक था.

नीलू वाघेला नीलू वाघेला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

दीया और बाती हम फेम भाभो यानी नीलू वघेला अब मैं दिल तुम धड़कन की राजेश्वरी देवी बन चुकी हैं और खूब लाइमलाइट लूट रही हैं. वो अपने शूटिंग शेड्यूल में काफी बिजी चल रही हैं. लेकिन दिवाली नजदीक है तो ऐसे में परिवार और बच्चों की फरमाइश को कैसे अनदेखा कर सकती हैं. इसलिए एक्ट्रेस ने सेट पर ही गुजिया बना डाली. 

Advertisement

नीलू की खास गुजिया

नीलू ने आजतक को इसकी पूरी रेसिपी बताई और दिखाया वो कैसे ये खास डिश बनाती हैं. नीलू ने सेट पर स्पॉट की हेल्प ली और उनसे इलायची के दाने निकलवाए. वहीं को-स्टार की मदद से बादाम छिलवाए-आटा गुंदवाया. नीलू का अपने को-स्टार्स के साथ ये फन बैंटर देखने लायक था. नीलू ने कहा- शूटिंग करते करते गुजिया बनाने का मजा अलग ही होता है. लेकिन उनके को-स्टार्स ने कहा हमें तो नहीं आ रहा कोई मजा. 

परिवार के लिए निकालें वक्त

नीलू ने कहा- अब लोगों के पास समय कम है. पहले सब साथ में सबकुछ करते थे, पटाखे जलाते थे, खाना बनाते थे. लेकिन मैं कहूंगी कि थोड़ा सा समय निकालें, अपने परिवार के लिए. थोड़ा ही सही लेकिन कुछ बनाकर खिलाए. नीलू ने मस्ती मजाक करते करेत अपने साथियों से काम करवाया और गुजिया की पूरी तैयारी की. इसके बाद सब पहुंचे किचन में, ताकि गुजिया को डीप फ्राई किया जा सके. 

Advertisement

दीपावली का त्यौहार है, और हमारे डेली सोप्स में भी खूब खुशियों का माहौल है. हर कोई इस रंग में रंगा हुआ दिख रहा है. नीलू भी पूरी तरह से सेट पर गुजिया बनाती और जमकर एंजॉय करती दिखीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement