Advertisement

तारक मेहता शो पर टप्पू-सोनू ने की पतंगबाजी, लेकिन नहीं उड़ी पतंग, Video

मकर संक्रांति के मौके पर सास बहू बेटियां की टीम मशहूर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर पहुंचीं. जहां टप्पू और सोनू पतंग उड़ाने की तैयारी कर रहे थे. हालांकि दोनों ने इससे पहले कभी पतंग नहीं उड़ाई थी. ऐसे में देखना ये होगा कि इनकी पतंग कितना उड़ पाती है.

 Tapu and Sonu Tapu and Sonu
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

टेलीविजन का मशहूर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लोगों को खूब हंसाता है. यही वजह है कि यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सबका पसंदीदा रहा है. हाल ही में मकर संक्रांति के मौके पर सास बहू बेटियां की टीम इस शो के सेट पर पहुंचीं थी.

बनाया है खास डिजाइन का पतंग

जहां टप्पू और सोनू मकर संक्रांति को लेकर काफी खुश हैं. टप्पू और सोनू अपने पतंग का खास डिजाइन बनाते हैं. दोनों दोस्त  पतंग पर एक-दूसरे का नाम लिखकर विश करते हैं. टप्पू और सोनू अपने फैंस से भी पतंग उड़ाने और त्योहार का मजा लेने को कहते हैं.

Advertisement

हालांकि पतंग उड़ नहीं पाता

उसके बाद दोनों सेट पर ही पतंग उड़ाने की कोशिश करते हैं. पर अफसोस दोनों से पतंग नहीं उड़ पाती. इससे पहले दोनों ने कभी पतंग नहीं उड़ाया है और साथ में हवा भी नहीं है. ऐसे में उनकी पतंग नहीं उड़ पाती. उसके बाद टप्पू और सोनू  मिलकर सेट पर डांस करते हैं. और उनका ये डांस लोगों को खूब पसंद आता है.

तारक मेहता का उलटा चश्मा सालों से चला आ रहा एक फैम‍िली शो है. इस शो में देश के सभी त्योहार देखने को म‍िलते हैं. यही वजह है कि शानदार कहानी और बेहतरीन ट्व‍िस्ट की वजह से शो अब तक कामयाब चल रहा है. हालांकि सालों से दयाबेन के आने का इंतजार हो रहा है. जो अब तक संभव नहीं हो सका है. मेकर्स भी कई बार कह चुके हैं कि दयाबेन को लाना जरूरी है, नई दयाबेन को लाने का प्लान भी बना लेकिन फैन्स को बस दिशा वकानी का इंतजार है. अब देखना होगा कि आगे क्या नया ट्व‍िस्ट आता है.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement