
मलाइका अरोड़ा जल्द ही अपने रियलिटी शो India's Best Dancer के नए सीजन के साथ टीवी पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. इस शो में मलाइका के साथ कोरियोग्राफर गीता कपूर और टेरेंस लुइस नजर आएंगे. अपने नए रियलिटी शो का प्रमोशन करने के लिए मलाइका, गीता और टेरेंस कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में पहुंचे. यहां मलाइका ने कपिल से चुटकी ली.
मलाइका ने ली कपिल से चुटकी
कपिल शर्मा ने शो से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में 'द कपिल शर्मा शो' के मंच पर मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुइस शिरकत करते नजर आ रहे हैं. सभी की मस्ती के बीच मलाइका अरोड़ा, कपिल शर्मा से कहा, 'हमारा शो सीजनल है. हम शूटिंग करते हैं और फिर ब्रेक लेते हैं. आप तो पूरे साल शूटिंग करते हैं. तो फिर आपको इन सब चीजों का समय कब मिलता है?' इस गीता कपूर ने बताया कि 'इन सब चीजों' से मलाइका का मतलब बच्चों से है. मलाइका बोलीं - हां, छोटा छोटा (बच्चे).
26 साल बाद धोती पहनकर रैंप पर उतरे मिलिंद सोमन, मलाइका अरोड़ा के उड़े होश, Video
लेकिन कपिल शर्मा भी बच्चों को लेकर सवालों का जवाब देने में माहिरा हो गए हैं. उन्होंने मलाइका की बात का जवाब देते हुए कहा, '9.30-11 चलता है ना शो. उसके बाद जब CID चलता है, वही है अपना टाइम.' यह सुनकर सभी हंसने लगते हैं.
बता दें कि कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ से शादी की थी. उनके दो बच्चे- बेटी अनायरा और बेटा त्रिशान हैं. कपिल के शो की बात करें तो इसमें काफी मस्ती देखने को मिलने वाली है. शो में गीता कपूर और टेरेंस लुइस, मलाइका की अदाओं और चलने के स्टाइल का मजाक उड़ाते नजर आएंगे.