मलाइका की तस्वीर पर फैन का कमेंट- वैक्सीन कोई भी लगाओ आप को बुखार नहीं आएगा...

शख्स ने लिखा था- वैक्सीन कोई भी लगवाओ आप को बुखार नहीं आएगा क्योंकि आप खुद ही हॉट हैं. एक बार लिख दो आई लव यू राजेश बिकानेरी. इसके बाद मलाइका अरोड़ा ने सभी को सरप्राइज करते हुए मस्ती में कहा- आई लव यू राजेश बिकानेरी.

Advertisement
मलाइका अरोड़ा मलाइका अरोड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ला,
  • 05 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST
  • फैन का कमेंट सुन शरमाई मलाइका अरोड़ा
  • कपिल शर्मा शो में पहुंची थीं मलाइका
  • इंडियाज बेस्ट डांसर का किया प्रमोशन

गॉर्जियस मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुईस के साथ द कपिल शर्मा शो में पहुंचीं. कपिल के शो में मलाइका अरोड़ा अपने अपकमिंग शो इंडियाज बेस्ट डांसर के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. कपिल के शो में जमकर मस्ती और धमाल हुआ.

मलाइका अरोड़ा ने फैन को क्यों कहा आई लव यू?
एपिसोड के दौरान कपिल शर्मा ने कहा कि उनकी टीम ने मलाइका अरोड़ा के लिए किए गए कुछ फनी कमेंट्स को चुना है. ये कमेंट्स मलाइका, गीता और टेरेंस के इंस्टा पोस्ट्स से लिए गए हैं. इसके बाद कपिल शर्मा ने तीनों जजों के सामने उन कमेंट्स को पढ़ना शुरू किया. उन सभी में से एक कमेंट काफी मजेदार था, जिसे सुनकर मलाइका भी शरमा गई थीं.

Advertisement

Cruise Drug Party Case: मेस का खाना खाया, घर से आए कपड़े, NCB की कस्टडी में ऐसे बीते आर्यन खान के 72 घंटे
 

शख्स ने लिखा था- वैक्सीन कोई भी लगवाओ आप को बुखार नहीं आएगा क्योंकि आप खुद ही हॉट हैं. एक बार लिख दो आई लव यू राजेश बिकानेरी. इसके बाद मलाइका अरोड़ा ने सभी को सरप्राइज करते हुए मस्ती में कहा- आई लव यू राजेश बिकानेरी.

तैमूर, जहांगीर के बाद चर्चा में Sapna Choudhary के बेटे का नाम, बर्थडे पोस्ट में बताया
 

मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. मलाइका कईयों के लिए प्रेरणा हैं. मलाइका अपने फैशन सेंस और फिटनेस की वजह से सुर्खियां में रहती हैं. मलाइका का शो इंडियाज बेस्ट डांसर जल्द टीवी पर दस्तक देने वाला है. इसका पहला सीजन 2020 में आया था. इसे तब काफी पसंद किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement