Advertisement

मलाइका अरोड़ा ने लिया कुकिंग चैलेंज, बेटे अरहान बोले- आपसे नहीं होगा

मलाइका को खाना बहुत पसंद है, लेकिन अब वह कुकिंग को लेकर भी इंट्रेस्ट पैदा कर रही हैं, वह भी अपने बेटे अरहान के लिए. हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने सेलिब्रिटी कुकिंग शो में हिस्सा लिया. उन्होंने इस दौरान बताया कि कुकिंग में उन्होंने अपने बेटे अरहान के कारण इंट्रस्ट विकसित किया है.

मलाइका अरोड़ा मलाइका अरोड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस फिटनेस और एक्सरसाइज को लेकर काफी रेगुलर रहती हैं. इसके साथ ही वह लेती हैं हेल्दी डायट. मलाइका का कहना है कि लगातार हेल्दी डायट लेना थोड़ा मुश्किल हो जाता है और इस चेन को तोड़ने के लिए कभी-कभी चीट मील्स ले लेना बुरा नहीं. मलाइका को खाना बहुत पसंद है, लेकिन अब वह कुकिंग को लेकर भी इंट्रेस्ट पैदा कर रही हैं, वह भी अपने बेटे अरहान के लिए. हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने सेलिब्रिटी कुकिंग शो में हिस्सा लिया. उन्होंने इस दौरान बताया कि कुकिंग में उन्होंने अपने बेटे अरहान के कारण इंट्रस्ट विकसित किया है. 

Advertisement

बेटे ने मलाइका से कही यह बात
बता दें कि मलाइका अरोड़ा जल्द ही 'स्टार वर्सेस फूड' के चौथे एपिसोड में नजर आएंगी. यह एक सेलिब्रिटी कुकिंग शो है, जिसमें स्टार्स शेफ के साथ मिलकर अपने चाहने वालों के लिए खाना पकाते हैं. शो में मलाइका अपना पसंदीदा फूड मालाबार फिश करी बनाती नजर आएंगी. मलाइका यह खुद के लिए नहीं बल्कि अपने करीबी बहन अमृता अरोड़ा, दोस्त प्रीता सुखतांका और सरवेश शशी के लिए पकाएंगी. मलाइका की मदद करेंगे शेफ प्रतीक साधू.

अरहान करते हैं मलाइका के हाथ का पका खाना पसंद
मलाइका ने शो में बताया कि अरहान को केवल उन्हीं के हाथ का पका खाना पसंद है. केवल उन्हीं के लिए मलाइका ने खाना पकाना शुरू किया है. मलाइका ने कहा, "जब भी मुझे समय मिलता है, मैं बेटे अरहान के लिए खाना पकाती हूं. एक दिन वह स्कूल से वापस आया और उसने मुझे कहा कि मम्मा, बाकी के पेरेंट्स इतना टेस्टी खाना पकाते हैं, क्या आपको खाना पकाना नहीं आता? तब मैंने उस चैलेंज को लिया और कहा कि क्या तुम्हें पता है, मैं तुम्हें दिखाऊंगी, मैं यह कर सकती हूं. अब मैं उसके लिए कई बार खाना पकाती हूं."

Advertisement

क्या है प्राणायाम का सही तरीका? मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया वीडियो

बता दें कि इस शो में मलाइका के अलावा करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर और करण जौहर भी हिस्सा ले चुके हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो मलाइका इस समय अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. दोनों को शादी करने का अभी कोई प्लान नहीं है. अरहान खान, मलाइका और अरबाज के बेटे हैं, लेकिन दोनों ही अब अलग हो चुके हैं. इन्होंने साल 1998 में शादी रचाई थी और साल 2017 में तलाक ले लिया. अरबाज खान इस समय इटैलियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement