Advertisement

बिग बॉस OTT का हिस्सा नहीं होंगी मल्लिका शेरावत, इस वजह से ठुकराया ऑफर

बिग बॉस 13 में भी मल्लिका शेरावत के पार्टिसिपेट करने की खबरें थीं. उन्हें शो में बतौर मालकिन इंट्रोड्यूस किया जाना था. इसके लिए मल्लिका ने भारी भरकम रकम मांगी थी. एक्ट्रेस की इस डिमांड को मेकर्स पूरा नहीं कर सकते थे इसलिए मल्लिका शेरावत की जगह शो में अमीषा पटेल को लाया गया. 

मल्लिका शेरावत मल्लिका शेरावत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST
  • क्या बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा होंगी मल्लिका?
  • कई बार शो को मना कर चुकीं हैं मल्लिका
  • बिग बॉस ओटीटी के होस्ट होंगे करण जौहर

कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस ओटीटी अगले महीने लॉन्च होने वाला है. इस बार शो के साथ बड़ा एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है. शो टीवी से पहले डिजिटल स्पेस पर 6 हफ्तों के लिए टेलीकास्ट होगा. बिग बॉस ओटीटी में पार्टिसिपेट करने के लिए कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. इनमें से एक नाम बी-टाउन डीवा मल्लिका शेरावत का है.

Advertisement

क्या बिग बॉस ओटीटी की हिस्सा बनेंगी मल्लिका शेरावत?
खबरे हैं कि कई सीजन्स की तरह इस बार भी मल्लिका शेरावत को अप्रोच किया गया. लेकिन इस बार एक्ट्रेस को बिग बॉस ओटीटी ऑफर किया गया. जिसे करण जौहर वूट पर होस्ट कर रहे हैं. स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा- मल्लिका को शो में 6 हफ्तों के लिए पार्टिसिपेट करने का ऑफर दिया गया था, जहां वो शो में बतौर कंटेस्टेंट रहतीं और उनके पास स्पेशल पावर होती. मल्लिका को बिग बॉस द्वारा सीक्रेट टास्क दिया जाता. एक्ट्रेस भी ये शो करना चाहती थीं लेकिन वो शो की कंटेस्टेंट नहीं बनना चाहती थीं. इसलिए मल्लिका ने शो करने से दोबारा मना कर दिया.

नहीं है फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक, छोटे शहर से आकर बड़े पर्दे पर छाईं ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेज
 

Advertisement

बिग बॉस 13 में भी मल्लिका शेरावत के पार्टिसिपेट करने की खबरें थीं. उन्हें शो में बतौर मालकिन इंट्रोड्यूस किया जाना था. इसके लिए मल्लिका ने भारी भरकम रकम मांगी थी. एक्ट्रेस की इस डिमांड को मेकर्स पूरा नहीं कर सकते थे इसलिए मल्लिका शेरावत की जगह शो में अमीषा पटेल को लाया गया. 

इंडियन आइडियल के विवाद पर बोले मनोज मुंतशिर- इससे ज्यादा ड्रामा तो हमारी जिंदगी में होता है
 

सीजन 13 में मल्लिका मालकिन तो न बन सकी थीं लेकिन शो में वे गेस्ट बनकर जरूर आई थीं. मल्लिका शेरावत इन दिनों हिंदी फिल्मों से भी दूर हैं. वे लंबे समय से बॉलीवुड मूवी में नजर नहीं आई हैं. ऐसे में अगर वे बिग बॉस का हिस्सा बनती तो उनके फैंस के लिए ये बड़ी ट्रीट साबित होती. खैर, मल्लिका के फैंस को उन्हें रियलिटी शो में देखने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement