Advertisement

Lock Upp: Mandana Karimi ने लगाए Karanvir Bohra पर गंभीर आरोप, बोलीं- वो मुझे स्क्रिप्ट के बहाने घर बुलाता था

Lock Upp: जीशान कहते दिखाई देंगे कि मंदाना करीमी ने उन्हें करणवीर बोहरा के बारे में कई खराब चीजें कही हैं. जीशान कहते नजर आएंगे कि मंदाना ने मुझे केवी के बारे में बताया कि किसी को भी करणवीर पर भरोसा नहीं करना चाहिए.

मंदाना करीमी, करणवीर बोहरा मंदाना करीमी, करणवीर बोहरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST
  • कंगना का शो 'लॉक अप' सुर्खियों में
  • जीशान ने बताया मंदाना का सीक्रेट
  • करणवीर पर लगाए मंदाना ने गंभीर आरोप

Lock Upp: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'लॉक अप' (Lock Upp) आजकल सुर्खियां बटोर रहा है. इस शो में आए कंटेस्टेंट्स एक के बाद एक अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे करते नजर आ रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में जीशान खान (Zeeshan Khan) बताते नजर आएंगे कि मंदाना करीमी (Mandana Karimi) ने करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) के कैरेक्टर पर उंगली उठाई है और उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं. यह बात जीशान खान, अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) और अली मर्चेंट (Ali Merchant) को बताते दिखाई देंगे. 

Advertisement

जीशान ने किया खुलासा
जीशान कहते दिखाई देंगे कि मंदाना करीमी ने उन्हें करणवीर बोहरा के बारे में कई खराब चीजें कही हैं. जीशान कहते नजर आएंगे कि मंदाना ने मुझे केवी के बारे में बताया कि किसी को भी करणवीर पर भरोसा नहीं करना चाहिए. मंदाना को बाहरी दुनिया में करणवीर बोहरा पर विश्वास नहीं है. कितनी बार करणवीर बोहरा ने मंदाना को फोन करके अपने घर बुलाने को कोश‍िश की और कहा कि वह उनसे स्क्रिप्ट्स डिसकस करना चाहते हैं, ऐसा मंदाना ने बताया. 

Shocking! शादीशुदा हैं Munawar Faruqui, लॉक अप में खोला बड़ा राज, बोले- बेटे के लिए कर रहा शो

इसपर अंजलि अरोड़ा कहती हैं कि मैं भी करणवीर पर विश्वास नहीं करती. उसने मेरे साथ यह शो के दूसरे दिन ही करना शुरू कर दिया था. अली ने कहा कि कुत्ते की दुम टेड़ी की टेड़ी रहती है. कुछ एपिसोड्स पहले अंजलि अरोड़ा ने कहा था कि करणवीर बोहरा ने शो के अंदर उनसे लव एंगल बनाने की कोशिश की थी. अंजलि ने य बात मुनव्वर को बताते हुए कही थी कि करणवीर मेरे पास अपनी पत्नी की फोटो लेकर आया और कहा कि इस गेम में मैं और तुम हैं. करण मेरे साथ रिलेशनशिप एंगल बनाने का सोच रहा था. 

Advertisement

Lock Upp: डायेक्टर संग रिश्ता, फिर हुईं प्रेग्नेंट, मंदाना करीमी का राज सुनकर रो पड़ीं कंगना

करणवीर ने अंदलि से कहा था कि यही शो में बिकता है. मेरी एज हो गई, लेकिन तुम यंग हो. अगर तुम मुझे लाइक करना शुरू कर दोगी तो लोगों को यह एंगल पसंद आएगा. तुम्हें ऑडियन्स को दिखाना होगा कि तुम मेरे लिए कितना पागल हो. करणवीर बोहरा गेम से आउट हो गए थे, क्योंकि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स जीशान और विनीत ने उनके खिलाफ वोट दिया था, लेकिन डिमांड के रहते वह शो में वापस आए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement