Advertisement

बुर्का पहनकर किया डांस, ट्रोल होने के बाद मंदाना करीमी ने शॉर्ट ड्रेस में दिया जवाब

बुर्का पहनकर डांस करने पर हो रही ट्रोलिंग से परेशान होकर मंदाना ने अब ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी शॉर्ट ड्रेस में एक फोटो शेयर करके दमदार कैप्शन लिखा है.

मंदाना करीमी मंदाना करीमी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST
  • बुर्का पहनकर डांस करने पर ट्रोल हुई थीं मंदाना
  • एक्ट्रेस ने हेटर्स को दिया करारा जवाब

एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम मंदाना करीमी अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. लेकिन कई बार अपनी बोल्ड तस्वीरों और वीडियो की वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है. हाल ही में मंदाना ने बुर्का पहनकर डांस किया और फिर लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाते हुए उनपर हिजाब का मजाक बनाने का आरोप लगा दिया. 

Advertisement

हेटर्स को मंदाना का करारा जवाब

बुर्का पहनकर डांस करने पर हो रही ट्रोलिंग से परेशान होकर मंदाना ने अब ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी शॉर्ट ड्रेस में एक फोटो शेयर की है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- अपनी बुर्के वाली रील पर लोगों के कमेंट्स पढ़ रही हूं. लोग सच में क्रेजी हैं. ये एक क्रेजी वर्ल्ड है. मैं एक यूनिकॉर्न बनना चाहती हूं. 

'कियारा आडवाणी बनेंगी बेस्ट वाइफ', हैप्पी मैरिड लाइफ का नीतू कपूर ने बताया सीक्रेट 

किस वीडियो पर ट्रोल हुईं मंदाना
मंदाना करीमी ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया था. इसमें वे ब्लैक बुर्का पहने इस्तांबुल के एक स्टोर में दिखाई दी थीं. वीडियो में मंदाना बुर्का पहनकर ही डांस कर रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस का बुर्का पहनकर डांस करना लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने मंदाना को बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

Advertisement

 

इस वीडियो को शेयर करके मंदाना ने कैप्शन में लिखा था- काश हिजाब में शूटिंग करना इस BTS के जितना आसान होता. मंदाना के बुर्का पहनकर Twerk करने पर लोग उनपर भड़क रहे हैं. कई यूजर्स ने मंदाना का ये वीडियो देखने के बाद उन्हें अनफॉलो करने की बात कही. कई लोगों का कहना था कि बुर्के में डांस करके एक्ट्रेस ने हिजाब का मजाब उड़ाया है. 

 

23 दिन से दर्द में एक्ट्रेस Swathi Sathish, चेहरा खराब होने के बाद छूटी नौकरी, बताया सर्जरी में कहां हुई गलती?

वैसे ये पहली बार नहीं है, मंदाना करीमी इससे पहले भी अपने बिकिनी फोटोज को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं. लोग कई बार उनके बोल्ड ड्रेसिंग सेंस को धर्म से जोड़कर उन्हें खरी-खोटी सुनाते दिखते हैं. लेकिन बेबाक मंदाना को किसी ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता है. मंदाना वही करती हैं, जो उन्हें पसंद होता है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement