Advertisement

नच बलिए में नजर आएंगी मंदाना करीमी!

मंदाना करीमी को 'नच बलिए' के लिए अप्रोच किया गया है. मंदाना और उनके बॉयफ्रेंड गौरव गुप्ता 'नच बलिए' शो में शामिल हो सकते हैं.

मंदाना करीमी मंदाना करीमी
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' में मंदाना करीमी नजर आ सकती हैं. बिग बॉस-9 में हंगामाखेज पारी के बाद उन्हें इस टीवी शो के लिए अप्रोच किया गया है. मंदाना को उनके बॉयफ्रेंड गौरव गुप्ता के साथ शो में शामिल होने के लिए कहा गया है.

मंदाना से जुड़े सूत्र बताते हैं, 'मंदाना करीमी और एकता कपूर (नच बलिए की प्रोड्यूसर) का साथ और आगे बढ़ने वाला है. मंदाना एकता की फिल्म 'क्या कूल हैं हम-3' में नजर आई थीं और उन्हें एकता की कई पार्टियों में भी देखा गया है. 'नच बलिए' ने मंदाना को अप्रोच किया है. हालांकि उन्होंने अभी कोई डील नहीं की है लेकिन उन्हें शो में अपनी दिलचस्पी दिखाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement