Advertisement

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट मंदाना करीमी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से रचाई शादी

'बिग बॉस 9' की कंटेस्टेंट मंदाना करीमी लंबे समय से ब्वॉयफ्रेंड रहे गौरव गुप्ता से शादी कर ली है. उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर यह न्यूज शेयर की.

मंदाना करीमी और गौरव गुप्ता मंदाना करीमी और गौरव गुप्ता
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

'बिग बॉस 9' की कंटेस्टेंट मंदाना करीमी ने 25 जनवरी को अपने ब्वॉयफ्रेंड गौरव गुप्ता से शादी कर ली. इंस्टाग्राम पर मंदाना ने अपने पति के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मंदाना गुप्ता.'

मंदाना ने ट्विटर पर भी अपनी शादी की बात कंफर्म की. उन्होंने लिखा, 'परिवार की मौजूदगी में हमने कोर्ट मैरिज कर ली है. अब दोस्तों के साथ सेलीब्रेशन का इंतजार है- मंदाना गुप्‍ता.' बता दें कि इससे पहले मंदाना ने 2011 में ललित तेहलान से शादी की थी. शादी के बाद ललित के गे होने की बात सामने आई थी.

Advertisement

रोहन मेहरा ने बताया कौन हो सकता है 'बिग बॉस 10' का विनर

खबरों की माने तो मंदाना ने 18 फरवरी, 2011 को ललित से आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. ललित का रिलेशनशिप फैशन डिजाइनर रोहित बल के साथ रहा है. ललित और रोहित को कई मौकों पर इंटीमेट होता हुआ देखा गया था.

2011 में रोहित से ब्रेकअप के बाद ललित ने मंदाना से सीक्रेट मैरिज की थी. कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया कि मंदाना ने पहली शादी सिटिजनशिप के लिए की थी.

ये सेलेब्रिटीज हैं बिग बॉस के सबसे महंगे कंटेस्टेंट

19 मार्च 1988 को तेहरान (ईरान) में जन्मीं मंदाना ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एयरहोस्टेस की थी. बाद में उन्होंने मॉडलिंग की ओर रुख किया. बॉलीवुड में उन्होंने 'भाग जॉनी' से डेब्यू किया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement