Advertisement

स्मृति ईरानी से मिलने पहुंचे मनीष पॉल, बोले- काढ़ा पिलाने के लिए मैडम को धन्यवाद

मनीष पॉल स्मृति ईरानी के घर गए थे. उन्हीं के घर से मनीष ने फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज के लिए उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा है. मनीष पॉल ने स्मृति ईरानी के साथ बातचीत की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, "एक प्याली काढ़ा पिलाने के लिए स्मृति मैडम को धन्यवाद ... क्या समय आ गया है... चाय की जगह सब काढ़ा पीने लगे हैं

मनीष और स्मृति मनीष और स्मृति
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

होस्ट मनीष पॉल ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. ये फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई है. फोटो में मनीष के सथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी नजर आ रही हैं. एक फोटो में दोनों बैठे हुए पोज दे रहे हैं तो वहीं दूसरे मनीष ने हाथ में कप लिया है और तीसरे में मनीष ने मास्क पकड़ा हुआ है. 

Advertisement

स्मृति ईरानी के घर गए मनीष पॉल

मनीष पॉल स्मृति ईरानी के घर गए थे. उन्हीं के घर से मनीष ने फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज के लिए उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा है. मनीष पॉल ने स्मृति ईरानी के साथ बातचीत की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, "एक प्याली काढ़ा पिलाने के लिए @smritiiraniofficial मैडम को धन्यवाद ... क्या समय आ गया है... चाय की जगह सब काढ़ा पीने लगे हैं !! लेकिन मुझे आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद🤗🙏🏻 Ps: केवल तस्वीर के लिए मास्क हटा दिया गया था... सभी को प्यार
स्प्रेड लव😊#mp #teatime #lovelymorning #smritiiranimam #warmth". 

सुपर डांसर चैप्टर 4: कुमार सानू होंगे गेस्ट, स्टेज पर दिखेगा शिल्पा के डांस का धमाका

एक्टर और होस्ट मनीष ने हाल ही में एक पॉडकास्ट भी लॉन्च किया. इसमें वो हर फील्ड के लोगों के साथ बातचीत करते हैं. इसमें महामारी के विभिन्न पहलुओं को उजागर किया गया. मनीष ने दो हार्ट टचिंग कविताएं भी लिखीं, जिसमें कोविड -19 की दूसरी लहर के साथ जनता में उठी भावनाओं को दर्शाया गया है.

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने कुछ समय पहले ही एक इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ और करियर में किए स्ट्रगल के बारे में बताया था. 


'साइको' बन टीवी पर वापसी करना चाहती हैं दिशा परमार, बताया क्या है ड्रीम रोल?

वर्क फ्रंट पर मनीष पॉल धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म जुग जुग जीयो में नजर आएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement