Advertisement

Maniesh Paul ने खरीदी लेटेस्ट Mercedes Car, करोड़ों में है कीमत

कहा जा रहा है कि मनीष पॉल की यह नई गाड़ी है, जिसमें उन्होंने 1.65 करोड़ रुपये इंवेस्ट किए हैं. मंगलवार के दिन मनीष पॉल पत्नी संग लंच डेट पर नजर आए. लंच के लिए मनीष नई गाड़ी मर्सेडीज जीएलएस 400 में दिखाई दिए.

मनीष पॉल मनीष पॉल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST
  • मनीष ने खरीदी करोड़ों की गाड़ी
  • गाड़ी है फुल कस्टमाइज्ड
  • फिल्म 'जुग जुग जियो' में आएंगे नजर

एक्टर और होस्ट मनीष पॉल के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वह काम कर रहे हैं. एक्टर एक ही प्लेटफॉर्म पर नहीं, बल्कि कई प्लेटफॉर्म्स पर परफॉर्म कर दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाने में लगे हुए हैं. वैसे यह कहना गलत नहीं होगा कि मनीष पॉल ने कॉमेडी और होस्टिंग से ऑडियन्स का मनोरंजन भरपूर किया है. मनीष पॉल ने अपने फैन्स को सरप्राइज देते हुए एक फोटो शेयर की है. इसमें एक्टर नई गाड़ी मर्सिडीज जीएलएस 400 संग खड़े नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

मनीष ने खरीदी गाड़ी
कहा जा रहा है कि मनीष पॉल की यह नई गाड़ी है, जिसमें उन्होंने 1.65 करोड़ रुपये इंवेस्ट किए हैं. मंगलवार के दिन मनीष पॉल पत्नी संग लंच डेट पर नजर आए. लंच के लिए मनीष नई गाड़ी मर्सिडीज जीएलएस 400 में दिखाई दिए. यह डूअल कलर कार फुल कस्टमाइज्ड है. इसकी कीमत की बात करें तो बताया जा रहा है कि मनीष ने यह 1.65 करोड़ में खरीदी है. 

हाल ही में मनीष पॉल ने 'इंडियाज बेस्ट डांसर' का दूसरा सीजन रैप अप किया है. अब मनीष पॉल टीवी रियलिटी शो 'स्मार्ट जोड़ी' होस्ट करते नजर आ रहे हैं. अपनी पंच लाइन्स से मनीष शो में जान डाल रहे हैं. ऑडियन्स को मनीष बतौर होस्ट काफी पसंद हैं, क्योंकि उनका मनोरंजन करने का मनीष कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इसके अलावा हाल ही में मनीष दुबई से द-बैंग टूअर करके आए हैं. यह शो काफी सक्सेसफुल रहा है. 

Advertisement

जब एक्टर बनने मुंबई आए थे मनीष, शेयर की पहले फोटोशूट की तस्वीर- नजर न लगे

मनीष पॉल के वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले ही कॉमेडियन-होस्ट ने फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग पूरी की है. यह धर्मा प्रोडक्शन्स के अंतरगत बनाई गई है. मनीष के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वह काम करने की तैयारियों में हैं. हालांकि, अभी तक मनीष ने इनके बारे में बताया नहीं है. फिल्म की बात करें तो मनीष इसमें वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और प्राजक्ता कोहली संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement