Advertisement

KBC के सेट पर अमिताभ से मिलने पहुंचे मनीष पॉल, लेकिन एक बात रह गया मलाल

हाल ही में एक शूट के दौरान जब मनीष को पता चला क‍ि अमिताभ भी वहीं नजदीक में कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) की शूट‍िंग कर रहे हैं तो मनीष उनसे मिलने केबीसी के सेट पर पहुंच गए.

अमिताभ बच्चन-मनीष पॉल अमिताभ बच्चन-मनीष पॉल
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

अमिताभ बच्चन की फैन देश और दुनिया में फैली हुई है. आम जनता से लेकर इंडस्ट्री में भी उनके कई फैन्स हैं. इन्हीं में से एक फैन एक्टर और होस्ट मनीष पॉल भी हैं. मनीष, बिग बी के बहुत बड़े फैन हैं. तो ऐसे में वे बिग बी से मिलने का कोई भी मौका नहीं गंवाते. हाल ही में एक शूट के दौरान जब मनीष को पता चला क‍ि अमिताभ भी वहीं नजदीक में कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) की शूट‍िंग कर रहे हैं तो मनीष उनसे मिलने केबीसी के सेट पर पहुंच गए.

Advertisement

अमिताभ से मिलकर मनीष पॉल बेहद एक्साइटेड हुए. वे बिग बी को अपना इंस्पीरेशन मानते हैं और उन्हें देखते हुए ही बड़े हुए हैं. मनीष ने कहा- 'अमित सर से मिलना हर बार एक बहुत खुशनुमा एहसास होता है, उनके जैसे लेजेंड के सामने एक जादुई ऑरा होता है. तो जब भी मुझे उनसे मिलने का मौका मिलता है तो मैं उसे खुले हाथों से लपक लेता हूं. लॉकडाउन में मुझे उनसे मिलने का मौका नहीं मिला तो इसल‍िए जब मुझे पता चला क‍ि वे यहीं मेरे शो के पास में केबीसी की शूट‍िंग कर रहे हैं, मैंने उस अवसर को हाथ से जाने नहीं दिया और ब्रेक में उनसे मिलने चला गया'. 

देखें: आजतक LIVE TV

इस बात का है मनीष को मलाल 

इस मुलाकात के बावजूद मनीष को एक बात खटकी क‍ि वे अमिताभ से मिले लेक‍िन सोशल डिस्टेंस‍िंग की वजह से उनके पैर नहीं छू पाए. मनीष ने कहा- 'पैन्डेमिक सिचुएशन के कारण हम सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल्स फॉलो कर रहे हैं. खासकर अमित सर की हेल्थ कंडीशन को ध्यान में रखते हुए, मैं उन्हें गले लगाना या उनके पैर छू नहीं पाया जिसका मुझे अफसोस है. खैर, उनसे बस मिलकर ही बेहद अच्छा अनुभव होता है'.

Advertisement

बता दें मनीष पॉल ने 2014 में केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ को-होस्ट‍िंग की थी. हाल ही में बिग बी के बर्थडे पर भी मनीष ने उनके साथ बिताए कुछ खूबसूरत यादों को साझा किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अमिताभ के साथ केबीसी के सेट से फोटोज शेयर किए थे.  

  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement