Advertisement

'नागिन 2' में इनकी हो रही है वापसी

'नागिन' के अहम किरदार की अब 'नागिन' के दूसरे सीजन में वापसी हो रही है.

मनीष खन्ना, मौनी रॉय और सुधा चंद्रन मनीष खन्ना, मौनी रॉय और सुधा चंद्रन
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

मनीष खन्ना जिन्होंने 'नागिन' के पहले सीजन में रितिक रहेजा के पिता अंकुश रहेजा का रोल निभाया था, जल्द ही सीजन 2 में दिखाई देंगे.

8 अक्टूबर को लॉन्च हुआ यह शो पहले हफ्ते से टीआरपी को टॉप कर रहा है. शो में मनीष की एंट्री कहानी को नया मोड़ देगी.

इस बार वे अंकुश रहेजा के जुड़वा भाई अखिलेश रहेजा का किरदार निभाएंगे. चूंकि अखिलेश ने अपनी पूरी जिंदगी गांव में बिताई है इसलिए उन्हें अंग्रेजी बोलने में थोड़ी परेशानी भी आएगी.

Advertisement

हो सकता है वो यामिनी से अपने भाई के मौत का बदला लेने जाएंगे और सबको यह यकीन दिला देंगे कि वो एंकी हैं.

बता दें कि 'नागिन 2' की कहानी शिवांगी के ईर्द-गिर्द घूमती है, जिसने अपने पेरेंट्स के मौत का बदला लेने के लिए रॉकी से शादी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement