Advertisement

Manoj Tiwari की Ex वाइफ की जिंदगी में लौटा प्यार, इस पंजाबी सिंगर को कर रहीं डेट

सूत्रों के मुताबिक, रानी तिवारी और एकम बावा 2 सालों से एक दूसरे को जानते हैं. पिछले 1 साल से वे एक-दूसरे के साथ हैं. सूत्रों ने कंफर्म किया है कि दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. मनोज तिवारी की पहली पत्नी रानी को लोग प्रतिमा पांडे  के नाम से भी जानते हैं.

Ekam Bawa-Rani Tiwari Ekam Bawa-Rani Tiwari
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST
  • पंजाबी सिंगर एकम बावा को डेट कर रहीं रानी तिवारी
  • एकम बावा-रानी तिवारी ने किया रिलेशनशिप कंफर्म
  • मनोज तिवारी की एक्स वाइफ हैं रानी तिवारी

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की एक्स वाइफ रानी तिवारी की जिंदगी में प्यार ने एक बार फिर दस्तक दी है. रानी तिवारी पंजाबी सिंगर एकम बावा (Ekam Bawa) को डेट कर रही हैं. दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. एकम बावा ने इंस्टा पर रानी के लिए अपने प्यार का इजहार किया है.

एकम बावा ने किया रानी तिवारी संग रिश्ते को ऑफिशियल

Advertisement

एकम बावा ने इंस्टा पर रानी तिवारी संग अपनी फोटो शेयर की है. पहली तस्वीर में रानी और एकम बावा नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में सिर्फ रानी दिख रही हैं. अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हुए एकम बावा ने कैप्शन में लिखा- (दिल की फीलिंग) जरूर पढ़ना इक वार🙏 हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे, हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे, कभी ये मत समझना हम आपको भूल जायेंगे, जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे. आई लव यू मेरी जान मेरे दिल की धड़कन.❤️

नोरा फतेही से जैकलीन तक, Durga Puja पर सेलेब्स की तरह स्टाइल करें ट्रेडिशनल 'लाल पाड़ साड़ी'
 

एक दूसरे से बेइंतहां प्यार करते हैं एकम-रानी

सूत्रों के मुताबिक, रानी तिवारी और एकम बावा 2 सालों से एक दूसरे को जानते हैं. पिछले 1 साल से वे एक-दूसरे के साथ हैं. सूत्रों ने कंफर्म किया है कि दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. मनोज तिवारी की पहली पत्नी रानी को लोग प्रतिमा पांडे  के नाम से भी जानते हैं. रानी तिवारी फिल्म एमएस धोनी के निर्माता अरुण पांडे की बहन हैं.

Advertisement

Anupmaa Spoiler Alert: अनुपमा की जिंदगी होगी गुलजार, वनराज संग फिर जुड़ेगा रिश्ता!
 

शादी के 14 साल बाद अलग हुए थे मनोज-रानी तिवारी

साल 1999 में रानी तिवारी की भोजपुरी सुपरस्टार और नेता मनोज तिवारी संग शादी हुई थी. दोनों शादी के 14 साल बाद साल 2012 में अलग हो गए थे. मनोज तिवारी ने रानी से रिश्ता टूटने के बाद सुरभि तिवारी से दूसरी शादी की. साल 2020 में मनोज तिवारी एक बेटी के पिता बने.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement