Advertisement

पकड़ा गया रुबीना-अभिनव का झूठ, बिग बॉस ना देखने के दावे की खुली पोल

रुबीना को सलमान खान से डांट भी पड़ी थी. सलमान ने कहा था कि कैसे आप बिना किसी शो को समझे, जाने पहचाने उसमें पार्टिसिपेट करने को तैयार हो गईं. इसमें अगर किसी की गलती है वो सिर्फ आपकी है. रुबीना ने भी इस दौरान अपनी गलती मानी थी.

रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

बिग बॉस सीजन 14 के दूसरे हफ्ते में रुबीना दिलैक का दमखम देखने को मिला. रुबीना ने बीते एपिसोड में ये खुलासा किया था कि उन्होंने बिग बॉस का कोई सीजन नहीं देखा है. वे बिना बिग  बॉस को देखे, फॉर्मेट को समझे शो में आई हैं. वहीं उनके पति अभिनव शुक्ला ने बताया था कि उन्होंने बिग बॉस के बस 2 ही एपिसोड्स देखे हैं. अब रुबीना-अभिनव के इस दावे की एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट मनु पंजाबी ने पोल खोली है.

Advertisement

रुबीना-अभिनव की मनु पंजाबी ने खोली पोल
मनु पंजाबी ने ट्विटर पर रुबीना-अभिनव के एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया है. जिसमें कपल से बिग बॉस से जुड़े सवाल पूछे जा रहे हैं. रुबीना-अभिनव जिस तरह से इन सवालों का जवाब दे रहे हैं उससे कहीं नहीं लगता कि उन्होंने बिग बॉस ना देखा हो. मनु पंजाबी ने ये वीडियो शेयर कर चुटकी लेते हुए लिखा- OMG ये क्या है. ये सच नहीं हो सकता. #RubinaDilaik #AbhinavShukla #players Ha👍 

बिग बॉस का पहला कॉमनर विनर, बिग बॉस 12 का वो कंटेस्टेंट जिसने सूटकेस लिया, बिग बॉस को सलमान खान संग को-होस्ट करने वाला एक्टर...जैसे कई सवाल पूछे गए. वीडियो में रुबीना-अभिनव काफी एक्साइटमेंट के साथ सवालों के जवाब देते दिखे. वो भी करेक्ट जवाब. उन्हें देख ये बिल्कुल नहीं लगा कि दोनों ने पुराने सीजन्स ना देखे हों. अब ये वीडियो सामने आने के बाद फैंस काफी सरप्राइज्ड हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

बीते एपिसोड में रुबीना को सलमान खान से डांट भी पड़ी थी. सलमान ने कहा था कि कैसे आप बिना किसी शो को समझे, जाने पहचाने उसमें पार्टिसिपेट करने को तैयार हो गईं. इसमें अगर किसी की गलती है वो सिर्फ आपकी है. रुबीना ने भी इस दौरान अपनी गलती मानी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement