Advertisement

मनवीर को मिला 'बिग बॉस' के ग्रैंड फिनाले का टिकट

इससे पहले नितिभा की लड़ाई मनवीर और मोना से हो गई थी. घर के कप्तान होने के नाते मनवीर ने फैसला किया कि किचन में कम बर्तन होंगे तो सफाई ज्यादा बनी रहेगी.

मनवीर गुर्जर मनवीर गुर्जर
अभि‍षेक आनंद/आरजे आलोक
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

रियलिटी शो 'बिग बॉस' के ग्रैंड फिनाले टास्क के लिए मनवीर गुर्जर को टिकट मिल गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो का ग्रैंड फिनाले जल्द ही आने वाला है.

आपको बता दें कि घर के कामों को लेकर नितिभा की लड़ाई मनवीर और मोना से हो गई थी. घर के कप्तान होने के नाते मनवीर ने फैसला किया कि किचन में कम बर्तन होंगे तो सफाई ज्यादा बनी रहेगी. इसके लिए उन्होंने सिर्फ आठ प्लेट छोड़ बाकि स्टोर रूम में रख दिए लेकिन नितिभा ने इस पर आपत्ति जताई और सारी प्लेटें वापस ले आईं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि प्रियंका जग्गा और स्वामी ओम को ग्रैंड फिनाले में नहीं बुलाया गया है. हालांकि, प्रियंका ने कहा था कि मैं ग्रैंड फिनाले में खुद नहीं जा पाऊंगी क्योंकि उस दिन मेरी मां का जन्मदिन है. अगर मैं इस बारे में अपने पति बात की तो वो कहेंगे कि प्रियंका बहुत हो गया जस्ट स्टे होम. वो नहीं चाहते है कि मैं उस शो में दोबारा जाऊं, मेरे बच्चे भी नहीं चाहते है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement