Advertisement

मीरा को हो गया है प्‍यार

स्‍टार प्‍लस पर प्रसारित हाेने वाले डेली शोप साथ निभाना साथिया में मीरा और धरम के बीच की गलतफमी खत्‍म हो गई है. क्‍या मीरा को हो गया है धरम से प्‍यार?

डेली शोप साथ निभाना साथिया डेली शोप साथ निभाना साथिया
वन्‍दना यादव
  • मुंबई,
  • 14 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

साथ निभाना साथिया टीवी शो में मीरा, गौरा और धरम की कहानी में आ गया है नया मोड़. मीरा को एक फोन वीडियो से पता चल गया है कि धरम बेगुनाह और इस बात का पता चलते ही मीरा ने सारा सच पुलिसवालों को बता दिया है. धरम के बारे में सोच सोचकर मीरा को बहुत बुरा लग रहा है.

सास बहू और बेटियां कि टीम ने मीरा से इसी बात पर किया सवाल तो मीरा ने कहा कि हां मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि धरम एक गलतफहमी की वजह से जेल में रहे और मुझे लगता है कि मुझे धरम से प्‍यार हो गया है.

Advertisement

मीरा की ससुराल वापसी पर उनकी दादी कोकिला बेन का कहना था कि मुझे लगता है कि मीरा को अब अपने ससुराल वापस चले जाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement