Advertisement

इस मशहूर एक्ट्रेस ने जीता बिग बॉस मराठी, मिले 50 लाख रुपये

टीवी चैनल कलर्स मराठी के रियालिटी शो बिग बॉस मराठी सीजन 1 का बीते रात फिनाले खत्म हुआ. इस शो को एक्ट्रेस मेघा धाड़े ने जीता.

मेघा धाड़े मेघा धाड़े
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस के नए सीजन की शुरुआत जल्द होने वाली है. लेकिन उसके पहले बिग बॉस मराठी की व‍िनर का नाम सामने आ चुका है. टीवी चैनल कलर्स मराठी के रियालिटी शो बिग बॉस मराठी सीजन 1 का बीते रात फिनाले खत्म हुआ. इस शो को एक्ट्रेस मेघा धाड़े ने जीता.

 बिग बॉस मराठी में दूसरे स्थान पर पुष्कर जोग रहीं. मेघा धाड़े ने बिग बॉस मराठी की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये का प्राइज मनी पैक भी जीता है. बता दें बिग बॉस मराठी की शुरुआत भी बिग बॉस हिंदी की तर्ज पर ही शुरू हुई थी. यह भी काफी लोकप्रिय शो है. बिग बॉस मराठी की शुरुआत 15 कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुई. जिनसे में 6 प्रतिभागी फिनाले की रेस में आगे बढ़े. मेधा धाड़े, पुष्कर, स्मिता गोंडकर, आस्ताद काले, सांई लोकुर और शर्मिष्ठा राउत बेस्ट 6 में पहुंचे. इस शो को महेश मांजरेकर ने होस्ट किया. शो के आखिरी एपिसोड में दर्शकों का काफी मनोरजंन हुआ. फिनाले में मेघना और शर्मिष्ठा ने बाजीराव मस्तानी के गाने पिंगा पर डांस किया. इसके अलावा कई पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट ने भी परफॉर्मेंस दी.

Advertisement

बिग बॉस 12 जल्द होगा शुरू, एडल्ट स्टार की होगी एंट्री

सलमान खान बिग बॉस सीजन 12 के लिए ऑडिशन शुरू हो चुके हैं. बिग बॉस के फैन्स ये जानकर खुश हैं कि ये टॉप रिलिटी शो इस बार जल्द ऑन एयर होने जा रहा है. बिग बॉस 12 में कौन से सेलेब्स और कॉमन जोड़िया एंट्री करने वाली है? फिलहाल इसे लेकर ही चर्चा हो रही है. खबर है कि इस बार दुनिया के सबसे अमीर एडल्ट स्टार डैनी डी एंट्री करने जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement