Advertisement

करण जौहर पर भड़कीं बिग बॉस की Ex कंटेस्टेंट किश्वर मर्चेंट, बोलीं- सिर्फ शमिता को बोलने की इजाजत

किश्वर ने करण को बायस्ड होस्ट बताया है. इसके साथ ही उनका मानना है कि करण जौहर अपने आगे किसी को भी बोलने का मौका नहीं देते हैं. किश्वर ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि सिर्फ शमिता शेट्टी को ही बोलने का मौका मिलता है. 

किश्वर मर्चेंट और करण जौहर किश्वर मर्चेंट और करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST
  • किश्वर बिग बॉस की Ex कंटेस्टेंट
  • किश्वर के पति सुयश ने भी करण को लताड़ा है
  • करण पर बायस्ड होने के आरोप लग रहे है

बिग बॉस ओटीटी के दूसरे हफ्ते में ही शो के होस्ट करण जौहर पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. फैंस से लेकर सेलेब्स तक करण को एक बायस्ड होस्ट बता रहे हैं. टीवी एक्टर और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट सुयश राय ने बीते दिन करण जौहर को अपने सोशल मीडिया पोस्ट में खूब लताड़ा था. अब सुयश की वाइफ, टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट किश्वर मर्चेंट का रिएक्शन सामने आया है. 

Advertisement

किश्वर को क्यों लगते हैं करण जौहर बायस्ड?
किश्वर ने करण को बायस्ड होस्ट बताया है. इसके साथ ही उनका मानना है कि करण जौहर अपने आगे किसी को भी बोलने का मौका नहीं देते हैं. किश्वर ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि सिर्फ शमिता शेट्टी को ही बोलने का मौका मिलता है. 

किश्वर ने करण को ट्रोल करते हुए ट्विटर पर लिखा, "करण जौहर सवाल पूछते हैं तो कम से कम इंतजार करके पार्टिसिपेंट्स को उनकी बात रखने का मौका तो दें."

KKK11: सना-निक्की संग अपने 'रोमांटिक' रिलेशनशिप पर विशाल ने खोला राज, बताया सच 

 

किश्वर ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा, "सिर्फ शमिता को ही बोलने की इजाजत है. प्लीज सब लोग चुप हो जाओ."

 

किश्वर के हसबैंड सुयश ने भी करण को फटकारा
बता दें कि दिव्या अग्रवाल को डांटने और शमिता शेट्टी को फेवर करने के लिए सुयश राय ने भी करण जौहर को काफी खरी खोटी सुनाई. सुयश ने करण को एक लूजर बताया और यह तक कह दिया कि वो दिव्या के ऊपर अपनी अंगुली ना उठाएं, ये सब शमिता के साथ करें. वहीं दूसरी ओर उनकी वाइफ किश्वर ने भी करण को बायस्ड बताया है. 

Advertisement

Bigg Boss OTT में कौन है हिना खान का फेवरेट कंटेस्टेंट? एक्ट्रेस ने बताया

प्रेग्नेंट हैं किश्वर मर्चेंट
बता दें कि बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट किश्वर मर्चेंट प्रेग्नेंट हैं. किश्वर जल्द ही मां बनने वाली हैं. किश्वर ने मार्च में पति सुयश राय संग अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. किश्वर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो अपनी लाइफ के हर अपडेट्स फैंस को देती हैं. किश्वर का यूट्यूब चैनल भी है, जिसपर वो मजेदार कंटेंट डालती रहती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement