Advertisement

Mika Singh संग कब शादी करेंगी आकांक्षा पुरी? बोलीं- पहले होगा रोमांस...

स्वयंवर में मीका सिंह ने आकांक्षा पुरी को अपनी वोटी बनाने का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन शादी नहीं की. फैंस अब यही जानना चाहते हैं कि मीका और आकांक्षा पुरी अब शादी कब रचाएंगे? क्या आपके मन में भी है ये सवाल?

आकांक्षा पुरी, मीका सिंह आकांक्षा पुरी, मीका सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

'तुम जो आए जिंदगी में बात बन गई...इश्क मज़हब, इश्क मेरी ज़ात बन गई...' आकांक्षा पुरी इस समय अपने किंग मीका सिंह से यही कहना चाहती हैं. मीका सिंह ने जब से आकांक्षा पुरी को अपने हमसफर के तौर पर चुना है, तब से उनकी खुशी का तो ठिकाना ही नहीं है. स्वयंवर शो के साथ मीका सिंह को जीतकर आकांक्षा खुशी से झूम रही हैं. 

Advertisement

मीका से कब शादी करेंगी आकांक्षा?

स्वयंवर में मीका सिंह ने आकांक्षा पुरी को अपनी वोटी बनाने का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन शादी नहीं की. फैंस अब यही जानना चाहते हैं कि मीका और आकांक्षा पुरी अब शादी कब रचाएंगे? आपके मन में भी अगर यही सवाल है तो हम इसका जवाब भी लेकर आ गए हैं. टाइम्स नाऊ डिजिटल संग बातचीत में आकांक्षा पुरी ने मीका सिंह संग अपने वेडिंग प्लान्स की जानकारी दी है. 

आकांक्षा पुरी ने कहा- हमने दोस्त बनकर लंबा समय एक दूसरे संग गुजारा है और शादी में भी समय लगेगा. मैं इस कोर्टशिप पीरियड को एन्जॉय करना चाहती हूं. मैं डेटिंग और रोमांस का भी एक्सपीरियंस लेना चाहती हूं. 

आकांक्षा पुरी ने आगे कहा- हम ये चीजें मिस नहीं करना चाहते हैं. सबसे अच्छी या बुरी बात ये है कि हम दोनों ही वर्कहॉलिक्स हैं. हम ट्रैवलिंग करते रहते हैं. लेकिन ये चीज हमें कनेक्ट भी करती है. हम एक दूसरे पर बोझ नहीं बनते हैं और इस चीज से हमें प्यार है. मैं इसको एन्जॉय करना चाहती हूं, और उसके (शादी) के लिए ही हमने ये फैसला लिया है...तो देखते हैं. 

Advertisement

आकांक्षा की फैमिली को भी पसंद हैं मीका

अकांक्षा पुरी ने बताया- मेरे परिवार में सभी लोग काफी खुश हैं, क्योंकि मेरा परिवार उन्हें काफी अच्छी तरह से जानता है. वो एक ऐसे इंसान हैं, जिनके साथ मैंने काफी समय गुजारा है. हम दोनों एक दूसरे को समझते हैं, तो हमारे लिए ये काफी आसान है. 

आकांक्षा पुरी और मीका सिंह एक दूसरे को करीब 10-12 सालों से जानते हैं. दोनों की अच्छी दोस्ती है. लेकिन जब आकांक्षा ने मीका सिंह को स्वयंवर में दूसरी लड़कियों के करीब जाता देखा तो उनसे रहा नहीं गया. उन्होंने मीका सिंह से शादी रचाने के लिए स्वयंवर में वाइल्ड कार्ड एंट्री की और देखिए आकांक्षा पुरी का सपना सच भी हो गया है. मीका सिंह ने उन्हें अपनी वोटी के रूप में चुन लिया है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement