Advertisement

Swayamvar Mika Di Vohti: अकेलेपन से हारे Mika Singh को दुल्हन की तलाश, नेशनल TV पर बजेगी शहनाई

शो 'स्वयंवर मीका दी वोटी' का पहला प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है- मीका को है अपने जीवनसाथी की तलाश...किस खुशनसीब पर आएगा मीका का दिल? प्रोमो वीडियो में मीका सिंह अपना दर्द भी बयां करते हैं. कैसे वे अकेलेपन से थक चुके हैं. तो आप हैं मीका की दुल्हनियां बनने के लिए तैयार?

मीका सिंह मीका सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST
  • डीजे पर आग लगाते हैं मीका के गाने
  • राहुल महाजन, रतन राजपूत का भी हुआ स्वयंवर

बल्ले बल्ले हो गई भई. आप कहेंगे ऐसा क्या हो गया, किसकी बारात निकलने वाली है जो बल्ले बल्ले हो गई. अरे ये बारात आपकी भी हो सकती है. क्योंकि देश की लाखों लड़कियों को अपने गानों पर नचाने वाले मीका सिंह (Mika Singh) अब शादी करने का प्लान कर रहे हैं. मजेदार बात ये है कि मीका सिंह की दुल्हनिया आप भी बन सकती हैं.

Advertisement

मीका की वोटी बनने का सुनहरा मौका

क्या...क्या...  अजी इसका शॉक्ड होने की जरूरत नहीं है. मीका सिंह स्वयंवर रचा रहे हैं. इसलिए अब आपके पास भी म्यूजिक इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर मीका सिंह की वोटी बनने का धमाकेदार मौका है. तो देर किस बात की है आप भी आज और इसी वक्त मीका सिंह (Mika Singh) की वोटी बनने के लिए इस लिंक https://mikadivohti.startv.com/ पर अप्लाई करें. ध्यान रहें- 8 मई 2022 रजिस्टर करने की आखिरी तारीख है.

कभी जज थे सिद्धू, भगवंत कंटेस्टेंट, ऐसी बदली किस्मत कि मान बने सीएम, गुरु का उड़ा मजाक
 

शो 'स्वयंवर मीका दी वोटी' स्टार भारत पर टेलीकास्ट होगा. चैनल के इंस्टा पेज पर शो का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है- मीका को है अपने जीवनसाथी की तलाश...किस खुशनसीब पर आएगा मीका का दिल? प्रोमो वीडियो में मीका सिंह अपना दर्द भी बयां करते हैं. कैसे वे अकेलेपन से थक चुके हैं. मीका (Mika Singh) ने कहा-  लंदन हो पेरिस हो या झुमरी तलैया.  कितनी शादियां और पार्टियां होती हैं और मेरे ही गानों पर लाखों दिल और रिश्त जुड़ते हैं. लेकिन मैंने कभी सोचा ही नहीं कि मेरे दिल के कनेक्शन का क्या?

Advertisement

Navjot Singh Sidhu Loses Amritsar East: सिद्धू की हार के बाद अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी को खतरा, वायरल हुए मजेदार मीम्स
 

''मैं सोच रहा हूं कोई सोड़ी कुड़ी लव के ना उसको अपनी लाइफ पार्टनर बना लूं. मैं सीरियसली कह रहा हूं यार. कोई ना जाने अकेलापन, कोई ना समझे ये तन्हाई, जब वो आएगी तब बजेगी मेरी भी शहनाईयां.'' अगर आप  मीका सिंह  की फैन हैं और उनके दिल पर राज करना चाहती हैं, तो इससे शानदार मौका आपको फिर कभी नहीं मिलेगा. इसलिए रजिस्टर करने में देरी ना करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement