Advertisement

'साथ निभाना साथिया' की टीम ने 'अहम' किरदार को दी विदाई, देखें तस्वीरें

सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में अहम का किरदार निभा रहे एक्टर मोहम्मद नजिम जल्द ही ये शो छोड़ने वाले हैं.

'साथ निभाना साथिया' की टीम 'साथ निभाना साथिया' की टीम
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

छोटे पर्दे के लोकप्रिय सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में अहम का किरदार निभा रहे टीवी एक्टर मोहम्मद नजिम इसे जल्द अलविदा कहने जा रहे हैं. खबर है कि नजिम अब बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगे.

नजिम ने बताया कि वह सीरियल की टीम को अपना दूसरा परिवार मानते हैं और कहते हैं कि दूसरे परिवार को छोड़ने से दुखी हूं. नजिम ही नहीं शो की पूरी टीम भी उनके जाने से काफी दुखी है. शो की पूरी टीम ने हाल ही में शो के सेट पर अहम के आखिरी दिन को केक काटकर सेलिब्रेट किया.

Advertisement

नजिम ने कहा, 'सीरियल 'साथ निभाना साथिया' का हिस्सा बनना एक अद्भुत अनुभव है. अब इसे छह साल पूरे हो गए हैं. अपने दूसरे परिवार को छोड़कर जाने से दुखी हूं.'

एक्टर ने कहा कि वह सीरियल के सभी कलाकारों को बहुत याद करेंगे, क्योंकि उनका सभी से बहुत जुड़ाव है. उन्होंने उन्हें प्यार और सम्मान देने के लिए थैंक्स भी कहा.

बता दें कि आने वाले एपिसोड में कहानी के मुताबिक, सड़क हादसे में 'अहम' की मौत हो जाएगी, जिससे उनकी पत्नी गोपी सदमे में चली जाएंगी. अहम की मां और गोपी की सास कोकिला मोदी बहू गोपी की दोबारा शादी कराना चाहेगी, क्योंकि वह उसे पूरी जिंदगी विधवा नहीं देखना चाहती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement