Advertisement

Indian Idol 12 Finale: किसे बनना चाहिए शो का विनर? दानिश ने बताया

इंडियन आइडल के सक्सेसफुल सीजन का हिस्सा होने पर दानिश ने कहा, "मैं सुपर एक्साइटेड हूं, क्योंकि शो ने बहुत अच्छा किया है. ये इंडियन आइडल का सबसे लंबा चलने वाला सीजन है और इस सीजन का फिनाले भी सबसे ज्यादा लंबा होने वाला है."

मोहम्मद दानिश मोहम्मद दानिश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST
  • इंडियन आइडल 12 का आज फिनाले है
  • फिनाले एपिसोड 12 घंटे चलेगा
  • दानिश टॉप 6 में हैं

इंडिया के सबसे बड़े और हिट सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 का आज ग्रैंड फिनाले है. इस बार ट्रॉफी जीतने की रेस में 6 कंटेस्टेंट्स पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, शनमुखप्रिया, मोहम्मद दानिश, सायली कांबले और निहाल एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. शो के कंटेस्टेंट मोहम्मद दानिश ने शो के विनर के बारे में बात की है. 

किसे विनर बनते देखना चाहते हैं दानिश?
BollywoodLife को दिए अपने एक इंटरव्यू में मोहम्मद दानिश ने बताया कि अगर वो ट्रॉफी नहीं जीत पाते तो वो किसे विनर बनते हुए देखना चाहते हैं? दानिश ने कहा- "कोई भी जीत जाए. हम 6 में से कोई भी जीते मैं तो बहुत खुश होने वाला हूं. बहुत मजा आने वाला है, क्योंकि यह हमारी इंडियन आइडल की फैमिली है और ट्रॉफी घर ही आने वाली है."

Advertisement

दानिश ने आगे कहा- "ट्रॉफी यहीं घर में ही रहने वाली है. कोई भी जीते फुल धमाल होने वाला है. हम लोग फुल मस्ती करने वाले हैं." 

इंडियन आइडल के सक्सेसफुल सीजन का हिस्सा होने पर दानिश ने कहा, "मैं सुपर एक्साइटेड हूं, क्योंकि शो ने बहुत अच्छा किया है. ये इंडियन आइडल का सबसे लंबा चलने वाला सीजन है और इस सीजन का फिनाले भी सबसे ज्यादा लंबा होने वाला है. मैंने अभी तक किसी भी शो में इतना लंबा चलने वाला ग्रैंड फिनाले नहीं देखा है. मैं इस शो का हिस्सा हूं और मुझे इस बात की खुशी है."

BB OTT: दिव्या ने कहा 'Bossy', तो गुस्से में बोलीं शमिता शेट्टी '3 रियलिटी शो कर चुकी' 

Bigg Boss OTT: प्रतीक सहजपाल ने बनाया रिकॉर्ड, पहले ही हफ्ते में 100K के पार ट्रेंड 

Advertisement

फिनाले में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर एक्साइटेड हैं दानिश
दानिश मे कहा, "ये धमाकेदार परफॉर्मेंस होने वाली है और आपको ये प्रोमो देखकर ही पता चल जाएगा. मेरे साथ जो 3 सिंगर्स गा रहे हैं वो शानदार हैं. हम उन तीनों सिंगर्स सनी हिंदुस्तानी, सलमान अली और सवाई भट्ट को उस्ताद कह सकते हैं. वे तीनों ही शानदार सिंगर्स हैं. उनके साथ गाना अपने आप में बहुत अच्छा एहसास है. फिनाले में बहुत धमाका होने वाला है और यह एक यादगार फिनाले होगा."
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement