
टीवी स्टार मोहित मलिक ने हाल में ही ऐलान किया था कि उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अदिति मलिक प्रेग्नेंट हैं. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मोहित ने अपनी खुशी फैंस के साथ साझा की थी. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते फोटो भी शेयर किए थे. अब मोहित ने एक वीडियो पोस्ट किया है जो उनकी पत्नी की गोद भराई का है.
मोहित मलिक ने शेयर किया वीडियो
मोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट वीडियो शेयर किया है जिसमें वे रिवाज के मुताबिक अपनी पत्नी को कुछ खिला रहे हैं और फिर उनकी पत्नी भी उन्हें खिलाती हैं. वीडियो में दिख रहा है कि अदिति के कान में मोहित अपनी दुआएं बता रहे हैं. इससे पहले अदिति मोहित के कान में कुछ कहती हैं. मोहित ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है- और मैंने अपनी विश भी बताई. बता दें कि कई जगह गोद भराई की रस्म के दौरान गर्भवती के कान में अपनी विश (इच्छा) कहने की प्रथा है. मोहित ने ऐसा ही किया.
अदिति ट्रेडिशनल साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं. गोद भराई रस्म के लिए उन्होंने खूब गहने पहन रखे हैं. हेयर स्टाइल में बन बना रखा और गजरा लगाया है.
साथ ही मोहित ने एक ग्रीन कलर का कुर्ता और पायजामा पहना है. नेहरू कैप उनके ऊपर अच्छी लग रही है. ट्रेडिशनल लुक के लिए उन्होंने शॉल भी कैरी की है. कपल अपने नए मेहमान के स्वागत के लिए तैयार है. बता दें कि मोहित को कुल्फी कुमार बाजेवाला से बड़ी पहचान मिली थी.