Advertisement

कैसे हुई पत्नी अदिति से मुलाकात, किसने की शुरुआत? Mohit Raina ने खोला रिश्ते का राज

मोह‍ित ने कहा 'मैं उन्हें कॉमन फ्रेंड्स के जर‍िए मिला था. मेरा पसंदीदा कोट है 'जो तुम्हें चाह‍िए वो देखो, जो तुम देखते हो उसे पाओ.' तो मैंने इसपर काम किया. मैंने ही बातचीत का सिलसिला शुरू किया और धीरे-धीरे बात आगे बढ़ाई.'

मोह‍ित रैना-अद‍िति शर्मा मोह‍ित रैना-अद‍िति शर्मा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 15 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST
  • मोह‍ित रैना ने दिया था वेड‍िंग सरप्राइज
  • बताया किसने की र‍िश्ते की शुरुआत
  • इंटीमेट सीन्स पर क्या है पत्नी की राय

देवों के देव महादेव सीर‍ियल से मशहूर हुए एक्टर मोह‍ित रैना ने हाल ही में अपनी वेड‍िंग फोटोज शेयर कर सभी को सरप्राइज कर दिया था. पत्नी अद‍िति शर्मा संग मोह‍ित की जोड़ी made for each other लग रही है. शादी की इन तस्वीरों के आने से पहले तक, किसी को मोह‍ित के रिलेशनश‍िप की भनक तक नहीं लगी थी. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में मोह‍ित ने पत्नी संग अपने खास रिश्ते के राज खोले हैं. 

Advertisement

मोह‍ित ने शुरू किया बातचीत का सिलसिला 

आरजे सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में मोह‍ित ने कहा 'मैं उन्हें कॉमन फ्रेंड्स के जर‍िए मिला था. मेरा पसंदीदा कोट है 'जो तुम्हें चाह‍िए वो देखो, जो तुम देखते हो उसे पाओ.' तो मैंने इसपर काम किया. मैंने ही बातचीत का सिलसिला शुरू किया और धीरे-धीरे बात आगे बढ़ाई.' एक्टर ने बताया कि क्यों उन्होंने लो-की वेड‍िंग रखी थी. वे कहते हैं- 'मैंने इसे छोटे तरीके से किया. मैं हमेशा से बहुत प्राइवेट पर्सन रहा हूं. जबसे मैंने इंडस्ट्री ज्वॉइन की है, मैं अपनी पर्सनल लाइफ को प्रोफेशनल लाइफ से दूर रखने की कोश‍िश करता हूं. मैं ऐसा ही हूं.' 

हॉलीवुड स्टार Tom Hanks के लिए Laal Singh Chaddha की स्पेशल स्क्रीनिंग रखेंगे Aamir Khan!

इंटीमेट सीन्स पर कैसा है पत्नी का रिएक्शन 

मोह‍ित की पत्नी अद‍िति टेक बैकग्राउंड की हैं और शोब‍िज की दुन‍िया से ताल्लुक नहीं रखती हैं, इसल‍िए मोह‍ित के प्रोफेशनल सीन्स पर उन्हें आपत्त‍ि भी हो सकती है. स्क्रीन पर किसी तरह के इंटीमेट सीन्स को करने के लिए अद‍िति कोई रोक-टोक करती हैं या नहीं, इस सवाल पर मोह‍ित ने जवाब दिया. एक्टर ने कहा कि उन्होंने आज तक कभी इस तरह के कोई सीन नहीं किए हैं पर हां अद‍िति ने इंटीमेट सीन्स ना करने की सलाह दी है. मोह‍ित ने बताया कि 'मुंबई डायरीज' में उनकी भाषा रफ थी, जिसपर अद‍िति ने उन्हें कंट्रोल करने को कहा.

Advertisement

'Mary Kom' की कास्टिंग पर था विवाद, Priyanka Chopra ने कबूला- नॉर्थ ईस्ट एक्टर को मिलना चाह‍िए था रोल

पिछले साल रिलीज मुंबई डायरीज 26/11 में मोह‍ित ने उम्दा काम किया था. उन्होंने डॉ. कौश‍िक ओबेरॉय का रोल निभाया था. मोह‍ित रैना को जल्द ही क्राइम थ्र‍िलर वेब सीरीज भौकाल में देखा जाएगा.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement