Advertisement

अस्पताल में एडमिट हैं अमर उपाध्याय, पैर की सर्जरी के चलते हुए एडमिट

आपको बता दें कि अमर बहुत जल्द फिल्म भूल भुलैया 2 में नजर आने वाले हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू के अपोजिट अमर का रोल है. इस बारे में अमर ने कहा, 'फिल्म में मैं तब्बू के अपोजिट कुंवर प्ले कर रहा हूं. कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी भी साथ में है. आधी मूवी का शूट हो चुका है.'

अमर उपाध्याय अमर उपाध्याय
पूजा त्रिवेदी
  • मुंबई,
  • 08 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST
  • अमर उपाध्याय के घुटने की हुई सर्जरी
  • कैसी है भूल भुलैया की टीम संग अमर की बॉन्डिंग?

सीरियल मोलक्की के वीरेन्द्र प्रताब सिंह यानी अमर उपाध्याय अपने घुटने की सर्जरी के चलते अस्पताल में एडमिट हैं. अपनी हेल्थ के बारे में आजतक से खास बात करते हुए अमर ने बताया, 'एक्चुअली चलते-चलते मेरा पैर ट्विस्ट हो गया था तो लेगामेंट टेअर हो गया था और घुटने में भी प्रॉब्लम था मेरे. लेकिन मैं ध्यान नहीं दे पाया क्योंकि लॉकडाउन था और गोवा में मोलक्की का शूट भी शुरू हो गया था, तो इतने दिनों से सर्जरी अटकी थी. फाइनली मैंने अपनी सर्जरी करवाई और अभी मैं अस्पताल में ही हूं. मेरी सर्जरी ठीक से हो गई है और किस्मत से मोलक्की में मेरा ट्रैक भी ऐसा ही है कि मुझे पैर में लगी है तो रियल की चोट रील लाइफ में मैच हो जाएगी. मेरी सर्जरी ठीक से हुई और मैं अभी ठीक हूं.'

Advertisement

भूल भुलैया में नजर आएंगे अमर

आपको बता दें कि अमर बहुत जल्द फिल्म भूल भुलैया 2 में नजर आने वाले हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू के अपोजिट अमर का रोल है. इस बारे में अमर ने कहा, 'फिल्म में मैं तब्बू के अपोजिट कुंवर प्ले कर रहा हूं. कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी भी साथ में है. आधी मूवी का शूट हो चुका है. उसके बाद कोरोना की वजह से शूट रुक गया था. बीच में फिर कार्तिक को कोरोना हो गया और फिर मुझे भी कोरोना हुआ था, तो इस वजह से शूट रुक गया था. लेकिन अब अगस्त में फिर से मूवी का शूट शुरू होने वाला है. मोलक्की और फिल्म का शूट हो जाएगा मैनेज.' 

रुबीना-अभिनव से लेकर गौहर-जैद तक, टीवी एक्टर्स जिन्होंने पार्टनर को किस करते हुए शेयर की फोटो

Advertisement

कैसी है भूल भुलैया की टीम संग अमर की बॉन्डिंग?

फिल्म के शूटिंग एक्सपीरियंस और को-एक्टर्स के बारे अमर ने बताया, 'फिल्म के डायरेक्टर अनीस जो है वो बहुत ही परफेक्ट इंसान हैं और काम के प्रति बहुत अच्छे हैं, इसलिए उनके साथ काम करने का मजा आता है. तब्बू के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा है. वह जब सेट पर आती हैं तब पूरी तैयारी के साथ आती हैं. जब आपके साथ काम करने वाले इतने बढ़िया हों तो अच्छा लगता है और मुझे भी हर दिन कुछ नया सीखने मिलता है. सेट पर सभी एक्टर्स बहुत ही मिलनसार हैं और हमारी बॉन्डिंग भी बहुत अच्छी बनी हुई है.'

मोलक्की शो से बंद हुई प्रथा

सीरियल मोलक्की का असर ऐसा हुआ कि एक गांव में मोलक्की की प्रथा ही बंद हो गई. साथ ही छोटी हीरोइन के साथ काम करने पर अमर का कहना है, 'मेरी और मेरी हीरोइन की पेयरिंग ऑड है, लेकिन इससे पहले भी मैंने साथिया में किरदार निभाया था जहां हीरोइन छोटी थी और हीरो बड़ा तो वो भी हिट था. मुझे यकीन था ये शो भी हिट होगा. हमारे शो से राजस्थान में एक गांव प्रेरित हुआ है और उन्होंने  मोलक्की प्रथा ही बंद कर दी हैं. यही हमारी अचीवमेंट है और हम चाहते है जहां-जहां ये मोलक्की प्रथा है वो बंद हो जाए.'  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement