Advertisement

बानी जे, मोनालिसा और गौरव Bigg Boss 10 से बाहर होने के लिए हुए नॉमिनेट

मोना ने प्रियंका को इसलिए नॉमिनेट किया क्योंकि वह स्वामी का समर्थन कर रही थी जबकि गौरव को दोतरफा होने के लिए. प्रियंका ने नितिभा और मोना को नॉमिनेट किया. आखिरकार बानी जे, मोनालिसा और गौरव नॉमिनेट हुए.

सलमान खान शो होस्ट कर रहे हैं सलमान खान शो होस्ट कर रहे हैं
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

बिग बॉस 10 के 19 दिसंबर के शो में मनवीर ने बानी और गौरव पर गलत कमेन्ट करने का आरोप लगाया है. मनवीर ने खुद पर और मोना पर कमेन्ट किए जाने की बात कही है. उधर, बानी ने कहा है कि वह अफसोस जताने गई थी, लेकिन गौरव चोपड़ा एटीट्यूड दिखा रहा था. बानी ने पूछा कि क्यों वह मोना को बाहर किए जाने से बचा रही थी. गौरव ने कहा कि उसे जो ठीक लगा वह किया.

Advertisement

इसके बाद मोना रोने लगी और दर्शकों से बोलीं कि वह शो से बाहर आना चाहती हैं. मनु को लोपा और रोहन से मनवीर के बारे में बात करते देखा गया. उसने कहा कि नितिभा उसे हाउस में किसी और के साथ रहने नहीं दे रही.

किसने किसको किया नॉमिनेट
उधर, बिग बॉस से बाहर किए जाने के लिए नॉमिनेशन प्रोसेस शुरू होने के बाद लोपमदुरा राउत को स्पेशल पावर दिया गया कि वह जिसका भी नाम लेंगी वह सीधे नॉमिनेट हो जाएगा. उसने बानी का नाम लिया. रोहन मेहरा ने प्रियंका जग्गा को रुखे व्यवहार के लिए और मोनालिसा को अपने बारे में अधिक जानने के लिए नॉमिनेट किया. मनु ने प्रियंका जग्गा को नॉमिनेट किया. तो गौरव चोपड़ा ने मोनालिसा और नितिभा को नॉमिनेट किया. उधर, बानी ने मनु और मोनालिसा को, नितिभा ने गौरव और मोनालिसा को भी नॉमिनेट किया.

Advertisement

मोना ने प्रियंका को इसलिए नॉमिनेट किया क्योंकि वह स्वामी का समर्थन कर रही थी जबकि गौरव को दोतरफा होने के लिए. प्रियंका ने नितिभा और मोना को नॉमिनेट किया. आखिरकार बानी जे, मोनालिसा और गौरव नॉमिनेट हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement