Advertisement

बिग बॉस: मोनालिसा के इशारे पर नाचे घरवाले, एजाज-अली का पोल डांस वायरल

सोमवार को शो में नागिन फेम टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा नजर आएंगी. इसी के साथ वे शो में एलिमिनेशन भी अनाउंस करेंगी. इस एप‍िसोड का प्रोमो जारी किया गया है जहां घरवाले मोनालिसा के इशारे पर नाचते नजर आ रहे हैं.

राहुल महाजन-एजाज खान-मोनालिसा राहुल महाजन-एजाज खान-मोनालिसा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 04 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

बिग बॉस 14 में इस हफ्ते मेहमानों के आने का सिलसिला वीकेंड का वार के बाद भी जारी है. सोमवार को शो में नागिन फेम टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा नजर आएंगी. इसी के साथ वे शो में एलिमिनेशन भी अनाउंस करेंगी. इस एप‍िसोड का प्रोमो जारी किया गया है जहां घरवाले मोनालिसा के इशारे पर नाचते देखे जा सकते हैं. 

प्रोमो में रेड आउटफिट में मोनालिसा का सेंसेशनल पोल डांस देख सकते हैं. लेक‍िन इस डांस फ्लोर पर मोनालिसा अकेली नहीं बल्क‍ि घरवालों को भी अपने इशारों पर नचाती देखी जा सकती हैं. इस बार घर में राहुल महाजन, रुबीना दिलैक, राखी सावंत, एजाज खान, अली गोनी आद‍ि भी पोल डांस करते द‍िखे. राहुल और एजाज की एक टीम बनाई गई है. प्रोमो में दोनों मजेदार परफॉर्मेंस देते दिखाई दे रहे हैं. घरवाले एक-दूसरे को खूब चियर भी करते हैं. 

Advertisement

मनोरंजन के साथ मोनालिसा लाईं ये बैड न्यूज 

ये तो रहा अपकमिंग एप‍िसोड का मनोरंजन, लेक‍िन इसी के साथ सोमवार के शो में एव‍िक्शन भी होगा. मोनालिसा के हाथ में आईना होता है. वे कहती हैं- वह जिसका नाम लिपस्ट‍िक से आईने पर लिखकर उसपर किस करेंगी, वो आज इस घर से बेघर हो जाएगा. तो मोनालिसा अपने साथ मनोरंजन तो लाई ही हैं साथ में एव‍िक्शन का बैड न्यूज भी लेकर आई हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV

मनोलिसा के अलावा शो में आएंगे ये स्टार्स 

मालूम हो कि शो में मोनालिसा के अलावा कुछ और भी मेहमान नजर आने वाले हैं. नागिन 5 स्टार्स सुरभ‍ि चंदना, शरद मल्होत्रा भी कंटेस्टेंट्स के साथ गेम खेलते नजर आएंगे. उनके अलावा कलर्स के सीरियल्स मौलकी और बैर‍िस्टर बाबू की लीड कास्ट भी बिग बॉस के घरवालों से रुबरू होगी.  

Advertisement

       

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement