
एक्ट्रेस मौनी रॉय आए दिन अपनी तस्वीरों और वीडियो के कारण चर्चा में बनी रहती हैं. वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. अगर आप मौनी रॉय को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं, तो आपको पता ही होगा कि उन्हें कुर्ता, शरारा और साड़ी जैसे ट्रेडिशनल आउटफिट पहनना बहुत पसंद है. वीकेंड के दौरान मौनी ने अपने एक फोटोशूट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस दौरान एक्ट्रेस को शरारा सेट पहने देखा गया, जिसमें वे बेहद प्यारी लग रही थीं.
मौनी द्वारा पहना गया यह आउटफिट धनक नाम के एक ब्रांड का है और इसमें एक इंडिगो रंग का कुर्ता है, जिसमें काफी कढ़ाई और गोटे का काम हुआ है. एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट को ब्लॉक प्रिंट वाले दुपट्टे के साथ कम्पलीट किया है.
जानें कितनी है इस आउटफिट की कीमत
मौनी रॉय द्वारा पहना गया ये आउटफिट धनक की वेबसाइट पर उपलब्ध है. जिसकी सही कीमत 7,850 रुपये है. उनकी इन तस्वीरों पर उनके फैंस खूब प्रतिक्रियां दे रहे हैं. साथ में अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा प्यार बरसा रहे हैं. इंडिगो हैंड ब्लॉक प्रिंटेड शरारा सेट में मौनी काफी खूबसूरत लग रही हैं.
कैसी रही पत्नी दिशा संग राहुल वैद्य की फर्स्ट नाईट? सिंगर बोले 'मामा ने खराब कर दिया'
मौनी रॉय ने 2018 में गोल्ड के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और बाद में रोमियो अकबर वाल्टर और मेड इन चाइना फिल्मों में एक्टिंग करती दिखाई दीं. उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी, देवों के देव महादेव और नागिन जैसे टेलीविजन शो में भी शानदार किरदार निभाया है.