
एक्ट्रेस मौनी रॉय जानी-मानी अभिनेत्री हैं. उन्होंने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाई है. एक्ट्रेस अपने काम के साथ-साथ धर्म और आध्यात्म में भी रुचि रखती हैं. मौनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. फोटो में वे सद्गुरु के साथ दिखाई दे रही हैं. उनकी ये पोस्ट फैंस को बेहद लुभा रही है.
सद्गुरु के साथ शेयर की तस्वीर
मौनी ने ये तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. पिक्चर को शेयर करते हुए मौनी ने कैप्शन में लिखा, "हमेशा मेरे पास बोलने के लिए बहुत कुछ रहता है, लेकिन जब से मैं इनसे मिली हूं, तब से मुझे शांति का अनुभव हो रहा है. मुझे ज्यादा बातचीत या कुछ करने की जरूरत बिल्कुल भी महसूस नहीं हो रही है. मैं यह भी नहीं समझ पा रही हूं कि मुझे क्या लिखना चाहिए या क्या कहना चाहिए. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं सद्गुरु. हम सभी काफी भाग्यशाली हैं कि आप इस धरती पर हैं”.
भगवान शंकर की आराधना करती दिखीं मौनी
मौनी रॉय की इस फोटो पर उनके फैंस अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं. पिक्चर को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. महाशिवरात्रि के मौके पर भी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वे भगवान शंकर की आराधना करती दिखाई दीं. अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए मौनी ने महामृत्युंजय मंत्र भी लिखा था. उनकी वो तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी.
मौनी के करियर की शुरुआत साल 2006 में एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से हुई थी. इसके बाद उन्होंने कई सीरियल किए. मौनी रॉय की फैन फॉलोइंग तब अच्छी हुई जब वे सीरियल 'देवों के देव महादेव' में देवी सती के किरदार में दिखाई दीं. मौनी ने लोकप्रिय शो 'नागिन' में भी अहम किरदार निभाया है. एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगी.