Advertisement

राज कौशल की प्रार्थना सभा में शामिल होने के बाद मौनी ने शेयर किया पोस्ट

प्रार्थना सभा के बाद मौनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक हार्टब्रोकन नोट शेयर किया. राज कौशल की तस्वीर साझा करते हुए मौनी ने लिखा, "हम सब आपको याद करते हैं राजी, यह फिर कभी नहीं होगा."

मौनी रॉय-राज कौशल मौनी रॉय-राज कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST
  • राज के निधन के बाद मौनी ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
  • मौनी ने शेयर की राज कौशल की फोटो
  • आशीष चौधरी ने भी शेयर किया पोस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का 30 जून को निधन हो गया है. उनका निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ है. उनके निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई है. राज कौशल की अंतिम विदाई की कई फोटोज और वीडियोज भी वायरल हुए थे. मालूम हो, मंदिरा ने भी पति की अर्थी को कंधा दिया. अब उनके निधन के बाद से ही मौनी रॉय, आशीष चौधरी और इंडस्ट्री में अन्य लोग शोक में हैं. 3 जुलाई को दिवंगत के लिए एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी, जिसमें मंदिरा बेदी और उनके कई करीबी शामिल हुए थे.

Advertisement

मौनी ने शेयर किया पोस्ट 

प्रार्थना सभा के बाद मौनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक हार्टब्रोकन नोट शेयर किया. राज कौशल की तस्वीर साझा करते हुए मौनी ने लिखा, "हम सब आपको याद करते हैं राजी, यह फिर कभी नहीं होगा."
  
यहां तक ​​​​कि आशीष चौधरी, जो मंदिरा और राज को अपना परिवार मानते हैं, उन्होंने भी अपने विचार लिखे और इसे इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में साझा किया. उन्होंने राज की उनके मूल्यों के लिए प्रशंसा की. दुर्भाग्यपूर्ण खबर के बाद से ही अभिनेता मंदिरा के साथ हैं.

Aamir Khan Kiran Rao Divorce: जब आमिर खान ने दी थी नसीहत, 'शादी को अपना वक्त जरूर दें'
 
उनकी मौत से इंडस्ट्री में कई लोगों को झटका लगा है. रोनित रॉय, नीलम, समीर सोनी सहित शोबिज के कई लोगों को अंतिम संस्कार के दिन मंदिरा के साथ उनके घर के बाहर देखा गया. आपको बता दें कि राज और मंद‍िरा ने 14 फरवरी 1999 में हुई थी. कपल ने 19 जून 2011 को बेटे वीर का स्वागत किया था. पिछले साल मंदिरा और राज ने 4 साल की बेटी को गोद लिया था, जिसका नाम तारा बेदी कौशल है. 

Advertisement

आउटफिट को लेकर ट्रोल हुईं रिया चक्रवर्ती, बोले- किसने फाड़ी यह जीन्स?

मौत से पहले राज ने दोस्तों संग शेयर की थी पिक्चर 
राज कौशल का मंद‍िरा और दोनों बच्चों को अकेले छोड़ जाना एक्ट्रेस के लिए बड़े सदमे से कम नहीं है. दोनों एक दूसरे संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करते थे और अक्सर मंदिरा अपने पति के संग तस्वीरें शेयर करती रहती थीं. अपने निधन से पहले राज ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी. राज और मंदिरा ने अपने करीबी दोस्त आशीष, समिता, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, जहीर खान और सागरिका घाटगे के साथ एक छोटी सी पार्टी की थी. तस्वीर को शेयर करते हुए राज ने कैप्शन में लिखा, “सुपर संडे सुपर फ्रेंड्स."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement