Advertisement

कभी खुशी कभी गम के टीवी रीमेक के लिए इस एक्टर को ऑफर हुआ लीड रोल

कसौटी जिंदगी की के रीबूट वर्जन, ये हैं मोहब्बतें का स्पिन ऑफ ये हैं चाहतें के बाद एकता कपूर कभी खुशी कभी गम को शो के रूप में बनाना चाहती हैं. वरुण सूद और गीतांजलि तीकेकर के बाद खबरों की मानें तो मेकर्स ने मृणाल जैन को अप्रोच किया है.

मृणाल जैन मृणाल जैन
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

'कसौटी जिंदगी की' के रीबूट वर्जन, 'ये हैं मोहब्बतें' का स्पिन ऑफ 'ये हैं चाहतें' के बाद एकता कपूर 'कभी खुशी कभी गम' को शो के रूप में बनाना चाहती हैं. वरुण सूद और गीतांजलि तीकेकर के बाद खबरों की मानें तो मेकर्स ने मृणाल जैन को अप्रोच किया है.

मृणाल सीरियल 'उतरन' में टीना दत्ता के ओपोजिट नजर आ चुके हैं. शो में वो आकाश के रोल में नजर आते थे.

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो मृणाल को शो में लीड रोल ऑफर किया गया है. मृणाल ने इंडिया फोरम्स से बात करते हुए कहा- 'हां, मुझे बालाजी शो के लिए अप्रोच किया गया है. इसके अलावा मुझे तीन और शो के लिए अप्रोच किया गया है. जो भी पहले आएगा, मैं वही करूंगा.'

एकता कपूर बदल रही हैं 'कभी खुशी कभी गम' को टीवी सीरियल में?

आपको बता दें कि मृणाल ने अपने टीवी करियर की शुरुआत एकता कपूर की 'कहानी हमारे महाभारत की' से की थी. शो में उन्होंने भगवान कृष्ण का रोल निभाया था. उसके बाद उन्होंने 'बंदिनी', 'हिटलर दीदी', 'बंधन' जैसे शोज में काम किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement