Advertisement

कंट्रोवर्श‍ियल शो, जिसमें कंटेस्टेंट को जजेस ने दी गाली, मारा थप्पड़, विवादों से घिरा Roadies

स्टंट बेस्ड रियलिटी शो रोडीज ने अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर से दस्तक दे दी है. हर साल की तरह इस साल भी शो को लेकर जबरदस्त चर्चा है. लेकिन ये बात किसी से छिपी नहीं है कि रोडीज अपने स्टंट्स से ज्यादा अक्सर विवादों की वजह से सुर्खियों में रहा है. आइए जानते हैं कब-कब विवादों में घिरा रोडीज

नेहा धूपिया और करण कुंद्रा नेहा धूपिया और करण कुंद्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

Roadies एमटीवी का एक ऐसा शो है, जो बीते कई सालों से यूथ के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर है. शो को हर साल जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता है. लेकिन इस शो का विवादों से भी गहरा नाता रहा है. शो में गाली-गलौच, धक्का-मुक्की तो आम बात है. कई बार शो में जजेस कंटेस्टेंट्स संग भिड़ते दिखे हैं, तो कई बार ऑडिशन देने आए लोगों को बुरी तरह बेइज्जत करके निकाला गया है. 

Advertisement

स्टंट बेस्ड रियलिटी शो रोडीज ने अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर से दस्तक दे दी है. MTV Roadies के 19वें सीजन के ऑडिशन 13 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. हर साल की तरह इस साल भी शो को लेकर जबरदस्त चर्चा है. लेकिन ये बात किसी से छिपी नहीं है कि रोडीज अपने स्टंट्स से ज्यादा अक्सर विवादों की वजह से सुर्खियों में रहा है. 

जब शो में कंटेस्टेंट को जड़ा थप्पड़

साल 2017 में, रोडीज राइजिंग में करण कुंद्रा गैंग लीडर बने थे. उन्होंने शो में ऑडिशन देने आए एक कंटेस्टेंट को जोर का थप्पड़ जड़ दिया था. दरअसल, कंटेस्टेंट ने बताया था कि उसने अपनी बहन को थप्पड़ मारा था, क्योंकि उसकी बहन ने उसकी मर्जी के खिलाफ अपने दोस्त से शादी रचाई थी. ये सुनकर करण कुंद्रा काफी भड़क गए थे, जिसके बाद उन्होंने कैमरे के सामने कंटेस्टेंट को थप्पड़ मारा था.

Advertisement

करण कुंद्रा यहीं तक नहीं रुके थे उन्होंने थप्पड़ मारने के बाद कंटेस्टेंट से कहा था- 'ये जो तू समाज की बात कर रहा है ना, तुम समाज के सबसे बड़े कीड़े हो.' कंटेस्टेंट को शो में कैमरे के सामने थप्पड़ मारने की वजह से करण कुंद्रा को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. उनके बर्ताव पर लोगों ने सवाल उठाए थे. इस विवाद के बाद करण बीच शो से बाहर हो गए थे. 

विवादित बयान पर नेहा धूपिया को झेलनी पड़ी ट्रोलिंग

'रोडीज रिवॉल्यूशन' में अपने एक बयान को लेकर नेहा धूपिया सवालों के घेरें में आ गई थीं. उनके बयान की वजह से शो को भी विरोध का सामना करना पड़ा था. दरअसल, शो में ऑडिशन के समय एक कंटेस्टेंट ने बताया था कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मारा था, क्योंकि उसने पांच और बॉयफ्रेंड बनाए थे. कंटेस्टेंट की इस बात पर नेहा भड़क गई थीं. नेहा ने कंटेस्टेंट से कहा था- 'ये जो तुम बकवास कर रहे हो कि वो एक नहीं 5 और लड़कों के साथ थी, तो सुन ये उसकी च्वॉइस है कि वो किसके साथ घूमे. शायद प्रॉब्लम तेरे में है. अगर वो चीट कर रही है तो शायद वो तुझसे खुश नहीं है. कोई भी चीज तुझे एक लड़की पर हाथ उठाने का अधिकार नहीं देती है. 

Advertisement

चीटिंग को लेकर नेहा धूपिया का ये बयान खूब वायरल हुआ था. उनके इस बयान पर काफी विवाद भी हुआ था. एक्ट्रेस काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी.
 
हरभजन सिंह- नेहा धूपिया में हुई थी जंग
एक दफा ऑडिशन में गैंग लीडर्स रणविजय, प्रिंस नरूला, करण कुंद्रा और नेहा धूपिया कंटेस्टेंट्स का सामना उसके सबसे बड़े डर से कराना चाहते थे. उन्होंने कंटेस्टेंट को चेयर पर बैठाया और फिर उसे इलैट्रिक शॉक देने का फैसला किया. नेहा चाहती थीं कि कंटेस्टेंट के पैरों में पानी भी डाला जाए. लेकिन नेहा धूपिया के इस सुझाव का हरभजन सिंह ने विरोध किया था. 

 

हरभजन सिंह ने नेहा पर भड़कते हुए कहा था- ये गलत है. एक टास्क के लिए आप किसी को तकलीफ में डाल सकती हो. लड़का मर भी सकता है. मैं इसका हिस्सा नहीं बनूंगा. लेकिन नेहा नहीं मानी, जिसके बाद हरभजन ने शो से वॉक आउट कर लिया था, लेकिन बाद में शो का हिस्सा बने रहे थे. 

टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो रोडीज के ऑडिशन एक बार फिर शुरू हो चुके हैं. अब देखते हैं इस सीजन शो का हाल कैसा रहता है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement