Advertisement

MTV Roadies 18 में दिखेगा Sonu Sood का स्वैग, कंटेस्टेंट्स को देंगे लाइफ मंत्रा, 8 अप्रैल को होगा शो लॉन्च

इस बार रोडीज पहले से मुकाबले काफी अलग होगा. शो को पहली दफा 'लोगों के मसीहा' बने सोनू सूद होस्ट करने वाले हैं. शो के होस्ट और मेंटर वहीं हैं. रोडीज की इस बार की जर्नी साउथ अफ्रीका में शूट की गई है. रोडीज 18 का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सोनू सूद का दमदार अवतार नजर आ रहा है.  

सोनू सूद सोनू सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST
  • रोडीज का 18वां सीजन जल्द होगा शुरू
  • सोनू सूद बने हैं रोडीज के होस्ट

यंगस्टर्स के मोस्ट पॉपुलर शो एमटीवी रोडीज (MTV Roadies) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. लेकिन अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि शो अगले महीने 8 तारीख से शुरू हो रहा है. शुक्रवार से रविवार शाम 7 बजे आप इस पॉपुलर शो को देख पाएंगे. 

रोडीज 18 में सबकुछ नया

इस बार रोडीज (MTV Roadies) पहले से मुकाबले काफी अलग होगा. शो को पहली दफा 'लोगों के मसीहा' बने सोनू सूद (Sonu Sood) होस्ट करने वाले हैं. शो के होस्ट और मेंटर वहीं हैं. रोडीज की इस बार की जर्नी साउथ अफ्रीका में शूट की गई है. रोडीज 18 (MTV Roadies) का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सोनू सूद का दमदार अवतार नजर आ रहा है. शो का प्रोमो काफी एडवेंचरस है. सीजन 18 का रंग एकदम हटके है. सोनू सूद का कूल स्वैग सोने पे सुहागा है.

Advertisement

Sharmaji Namkeen Review: ऋषि कपूर को आखिरी सलाम...'शर्माजी नमकीन' ने साबित किया 'शो मस्ट गो ऑन'
 

सोनू सूद ने दिया लाइफ मंत्रा

सोनू सूद (Sonu Sood) रोडीज को जिंदगी का मंत्रा देते नजर आए. वे रोडीज को सुझाव देते हैं कि नई कहानी लिखो. आपको ऐसे पैटर्न्स बनाने चाहिए जो दुनिया फॉलो करे. इस एडवेंचरस सफर का हिस्सा बनकर रोडीज की भी खुशी का ठिकाना नहीं है. इस बार रोडीज में नए और पुराने रोडीज एकसाथ नजर आएंगे. शो का फॉर्मेट भी पहले से काफी अलग नजर आ रहा है. 

हिजाब विवाद पर राय देकर ट्रोल हुई थीं Harnaaz Sandhu, हेटर्स को दिया करारा जवाब
 

इंडिया के इस नंबर 1 एडवेंचरस शो का 18वां सीजन कितना खास होगा ये तो शो ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा. रोडीज 18 में पुराने होस्ट नहीं हैं. नेहा धूपिया, प्रिंस नरूला, रणविजय सिंघा, रफ्तार... किसी को रिपीट नहीं किया गया है. फॉर्मेट के साथ होस्ट और शो का फ्लेवर भी चेंज है. देखना होगा मेकर्स का रोडीज को लेकर किया गया ये एक्सपेरिमेंट लोगों को कितना पंसद आता है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement