Advertisement

MTV Splitsvilla 14: 'जाके अपना मुंह देख...', शो के पहले ही दिन साक्षी द्विवेदी से भिड़ीं उर्फी जावेद

स्पलिट्सविला शो का हिस्सा बनी उर्फी वहां भी धमाल मचा रही हैं. MTV Splitsvilla के पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया, जहां फीमेल कंटेस्टेंट के बीच जबरदस्त वायलेंस भी देखने को मिला. शो के पहले ही दिन...पहले ही एपिसोड में उर्फी अपनी फेलो कंटेस्टेंट साक्षी से भिड़ गईं.

साश्री द्विवेदी, उर्फी जावेद साश्री द्विवेदी, उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी से फेम में आईं और अपने फैशन सेंस से लोगों के दिलों पर छा गईं. लेकिन अब उर्फी एमटीवी के पॉपुलर डेटिंग रिएलिटी शो स्पलिट्सविला से फैंस के बीच खलबली मचाने आ रही हैं. अब उर्फी हैं तो कुछ खास होना तो बनता ही है. उर्फी ने आते ही शो पर तहलका मचा दिया है. पहले ही दिन उनका साथी कंटेस्टेंट साक्षी द्विवेदी से झगड़ा हो गया. 

Advertisement

उर्फी की साक्षी से बहस
उर्फी आजकल गोवा में हैं. स्पलिट्सविला शो का हिस्सा बनी उर्फी वहां भी धमाल मचा रही हैं. MTV Splitsvilla के पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया, जहां फीमेल कंटेस्टेंट के बीच जबरदस्त वायलेंस भी देखने को मिला. अब उर्फी अगर किसी शो का हिस्सा बनी हैं तो ये मुमकिन ही नहीं वहां कुछ भी शांति से हो जाए. भई, जब तक बवाल, हंगामा ना मचे तो पता कैसे चले कि उर्फी भी वहां मौजूद हैं. वीडियो को शेयर कर कैप्शन दिया गया- 'आयल ऑफ वीनस' में उर्फी की एंट्री से पलट गया गेम, क्योंकि अब लड़कियों को लड़कों का अटेंशन पाने के लिए लड़ना होगा. 

 

शो के पहले ही दिन...पहले ही एपिसोड में उर्फी अपनी फेलो कंटेस्टेंट साक्षी से भिड़ गईं. उर्फी को शो में स्पेशल एंट्री दी गई है. साक्षी उर्फी पर कुछ पर्सनल कमेंट करती हैं. उनके स्टाइल को लेकर ताना देती हैं. इसके जवाब में उर्फी भी उन्हें मजेदार तरीके से चुप करा देती हैं. उर्फी कहती हैं-  'मैं तुम्हें जानती हूं साक्षी द्विवेदी, 1 मिलियन फॉलोवर्स, 7 हजार लाइक्स, जा जाके अपना मुंह देख.' इसी के बाद उर्फी साक्षी को धमकाते हुए कहती हैं- 'अगर एक भी पर्सनल कमेंट किया तो...'

Advertisement

लड़कियों के बीच हुई हाथापाई

स्पलिट्सविला के पहले ही एपिसोड में लड़कियों के बीच हाथापाई तक हो गई. शो की होस्ट सनी लियोनी सभी को बताती हैं कि उन्हें लड़कों का अटेंशन पाने के लिए फाइट करना पड़ेगा. जहां स्वीमिंग पूल में उतर कर एक बॉल को कैच करना है. इस टास्क को पूरा करने के नाम पर सभी लड़कियों के बीच जमकर हाथापाई होती है. फीमेल कंटेस्टेंट एक दूसरे पर मुक्के बरसाती भी दिखती हैं. ये देख सनी लियोनी को टास्क रोक देना पड़ता है. 

बाकी उर्फी एंट्री कर ही चुकी हैं तो शो देखना मजेदार ही होगा. क्योंकि उर्फी किसी की ना तो सुनती हैं, ना किसी के कहे पर चलती हैं. तो देखते हैं आगे इस शो में उर्फी क्या रंग लाती हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement