
MTV Splitsvilla शो के इन दिनों काफी चर्चे हो रहे हैं. टेलीविजन के डेटिंग रिएलिटी शो को सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल और फेमस कंटेस्टेंट जोशुआ छाबरा भी हर किसी की जुबान पर चढ़े हुए हैं. खुद को 'प्लेबॉय' बताने वाले 'मिस्टर इंडिया' जोशुआ को फाइनली प्यार हो गया है. उन्होंने शो पर इसका इजहार भी किया.
जोशुआ को मिली सपनो की रानी
हाल ही में जारी प्रोमो वीडियो से तो यही लग रहा है कि जोशुआ को अपने मन पसंद कि लड़की मिल गई है. वो फीमेल कंटेस्टेंट है कशिश रतनानी. जोशुआ बेहद प्यार से उनसे बात करते नजर आ रहे हैं. जोशुआ ने कशिश से अपने प्यार का इजहार भी किया. कशिश के गालों को प्यार से खींचते हुए जोशुआ ने कहा- मैं तुम्हे बहुत पसंद करता हूं. अगर ये सिर्फ शो के लिए होता तो मुझे फर्क नहीं पड़ता कि तुम किससे बात कर रहे हो, किससे नहीं. लेकिन मेरी फीलिंग्स सिर्फ गेम के लिए नहीं है.
जोशुआ बताते हैं कि मैं सच में उसके साथ फ्यूचर देखता हूं. वो है मेरी तरह की लड़की. हम दोनों काफी कम्पैटिबल है, और उस रात के बाद मैं मानता हूं कि हमारे बीच रिश्ता काफी गहरा हो गया है. और हमारे बीच विश्वास ज्यादा बढ़ गया है. इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में भी यही लिखा गया कि शायद जोशुआ को उनका प्यार मिल गया है.
गेम प्लानिंग या सच में हुआ प्यार
शो को स्टार्ट हुए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है, लेकिन जोशुआ का सफर बेहद कठिनाइयों वाला रहा है. जोशुआ को साथी सदस्यों के तानों के साथ-साथ फैन्स की भी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है. जोशुआ को शो पर कई लोगों ने उनके बुरे बर्ताव के लिए हाईलाइट किया है. टास्क के दौरान हो या नॉर्मल बातचीत जोशुआ के एटीट्यूड को हर किसी ने खराब ही बताया है. ऐसे में शो में सरवाइव करने का शायद एक यही तरीका हो सकता था.
ऐसे में कशिश रतनानी से अच्छा ऑप्शन शायद जोशुआ के लिए नहीं हो सकता था. क्योंकि कशिश वही लड़की हैं, जिसने जोशुआ को सबके इल्जामों से बचाने की कोशिश की थी. जोशुआ और कशिश ने साथ में एक टास्क में परफॉर्म किया था, जहां जोशुआ की जल्दबाजी की वजह से कशिश को चोट लग गई थी. सभी ने जोशुआ को दोषी ठहराया लेकिन कशिश ने इसे सिर्फ खुद की गलती बताया. अब ऐसे में जोशुआ के पास सेफ प्ले करने का इससे बढ़िया तरीका तो शायद और कोई नहीं हो सकता था!