Advertisement

भाई-बहन के निधन से सदमे में हैं मुकेश खन्ना, बोले- मुश्किल समय में जी रहा हूं

मुकेश खन्ना ने एक महीने के भीतर अपने भाई और एक बहन को खो दिया है. बड़ी बहन कमल कपूर ने 12 अप्रैल को दिल्ली में अंतिम सांस ली. कोविड-19 से रिकवर होने के बाद सीने में कंजेशन की समस्या हुई और वह चल बसीं. वहीं, पिछले महीने एक्टर के बड़े भाई सतीश खन्ना का भी कोविड-19 से बाहर आने के बाद हार्ट अटैक से निधन हो गया.

मुकेश खन्ना मुकेश खन्ना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

टीवी के पॉपुलर शो 'शक्तिमान' फेम मुकेश खन्ना ने एक महीने के भीतर अपने भाई और एक बहन को खो दिया है. बड़ी बहन कमल कपूर ने 12 अप्रैल को दिल्ली में अंतिम सांस ली. कोविड-19 से रिकवर होने के बाद सीने में कंजेशन की समस्या हुई और वह चल बसीं. वहीं, पिछले महीने एक्टर के बड़े भाई सतीश खन्ना का भी कोविड-19 से बाहर आने के बाद हार्ट अटैक से निधन हो गया. इसके बाद मुकेश खन्ना की मौत की अफवाहें फैलने लगीं. इस पर एक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए पोस्ट भी शेयर की थी. अब मुकेश खन्ना ने भाई-बहन के चले जाने को लेकर कुछ बातें कही हैं. एक्टर इस समय सदमे में हैं.

Advertisement

मुकेश खन्ना ने कही यह बात
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक मुकेश खन्ना ने कहा कि कल तक मेरे बारे में मौत की अफवाहें फैल रही थीं, जिसे क्लियर करने में मुझे दो से तीन घंटे लग गए. लोगों को बताने में समय लग गया कि मैं ठीक हूं और बेहतर जीवन जी रहा हूं. बड़ी बहन कमल कपूर 12 दिन में कोविड-19 से रिकवर होने के बाद सीने में कंजेशन के चलते चल बसीं, अब मेरे पास शब्द नहीं हैं. डॉक्टर्स ने हर संभव कोशिश की, लेकिन आखिर में वे उन्हें बचा न सके. मैंने बहन को खो दिया. 

मुकेश ने आगे कहा कि मेरा दिमागी संतुलन बेहतर नहीं है और यह वायरस तेजी से फैल रहा है. एक महीने के भीतर मैंने भाई और बहन दोनों को खोया है. मुश्किल समय है. मुझे लगता है कि हम सभी को बस सावधानियां बरतनी चाहिए. परिवार को इस तरह खोना बहुत मुश्किल घड़ी है. मेरी बहन सभी से मिलना चाहती थी, लेकिन न मिल सकीं.

Advertisement

मुकेश खन्ना के निधन की उड़ी अफवाह, खुद शक्तिमान बोले- मैं बिल्कुल ठीक हूं

पिछले महीने मुकेश खन्ना के भाई सतीश खन्ना ने हार्ट अटैक के चलते दम तोड़ दिया. वह भी कोविड-19 से जंग जीतकर घर वापस लौटे थे. सतीश खन्ना 83 साल के थे. अपनी मौत की अफवाहों पर मुकेश खन्ना ने कहा कि मैं यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि लोग मेरे लिए इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं. मैं अपने पर्सनल लॉस से गुजर रहा हूं और लोग मेरी मौत की अफवाहें उड़ा रहे हैं. मुझे कितने सारे फोन कॉल्स लेने पड़े जब लोगों को मेरे बारे में पता चला. मुझे बताना पड़ा कि मैं ठीक हूं और घर पर सुरक्षित हूं. भगवान की दुआ से हेल्दी हूं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement