Advertisement

शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना की बहन को नहीं मिल सका ICU बेड, हुई मौत

मंगलवार शाम को जब दोबारा सोशल मीडिया पर उनके मौत की खबर आने लगी थी, तो उन्होंने बकायदा वीडियो बनाकर फैंस को अपनी सलामती की तसल्ली दी. इसी बीच मुकेश ने आजतक को बताया था कि उन्होंने अपनी बहन को खो दिया है.

मुकेश खन्ना मुकेश खन्ना
नेहा वर्मा
  • मुंबई ,
  • 12 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST
  • कोरोना से ठीक हो चुकी थीं मुकेश खन्ना की बहन
  • द‍िल्ली में ICU बेड नहीं मिलने से हुई मौत

पिछले दो हफ्तों में दो बार शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना के मौत की अफवाह उड़ चुकी है. पिछली बार जब अफवाह उड़ी, तो उस वक्त इसका खंडन करते हुए मुकेश ने बताया कि उनके भाई का देहांत हो गया है. लेक‍िन मंगलवार शाम को जब दोबारा सोशल मीडिया पर उनके मौत की खबर आने लगी थी, तो उन्होंने बकायदा वीडियो बनाकर फैंस को अपनी सलामती की तसल्ली दी. इसी बीच मुकेश ने आजतक को बताया था कि उन्होंने अपनी बहन को खो दिया है.

Advertisement

दिल्ली में आईसीयू बेड नहीं मिलने के कारण मुकेश खन्ना की बहन का निधन हो गया. मालूम हो मुकेश खन्ना की बहन कोरोना से रिकवर हो चुकी थीं. रिकवरी के बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी, जिस वजह से उनका निधन हो गया. 

नहीं कर पाए बहन के अंत‍िम दर्शन 

मुकेश ने बताया, 'आखिरी वक्त तक हम बेड के इंतजाम में लगे रहे और नहीं मिल पाने के कारण बहन को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और वो नहीं रही. आज ही उनका अंतिम संस्कार हुआ है. स्थिती इतनी खराब है कि उसे आखिरी बार देखने का मौका तक नहीं मिला.' 

16 साल की जन्नत जुबैर को जब किसिंग सीन देने को कहा, ऐसा था पिता का रिएक्शन

पिछले दिनों मुकेश खन्ना ने आजतक से खास बातचीत में कहा था- फेसबुक पर मेरी मौत की खबर चल रही है. फैंस को कह दें कि मैं स्वस्थ हूं और पूरी तरह से सुरक्षित हूं. किसी भी अफवाह पर यकीन न करें. मुझे लगातार फोन कॉल्स आ रहे हैं'. इस दौरान मुकेश ने अपनी बहन की खराब तबीयत की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि दिल्ली में वे अपनी बहन के लिए आईसीयू बेड की तलाश कर रहे हैं.  

Advertisement

भव्य के पिता को बचाने के लिए महीनेभर दर-दर भटकी, एक्टर की मां ने सुनाई स्ट्रगल की कहानी

एक साल से पार्टी-फंक्शन में नहीं गए मुकेश 

कोरोना काल में सावधानी पर मुकेश ने बताया- 'मैं पूरी तरह से नियमों का पालन कर रहा हूं. एक साल से कहीं पार्टी फंक्शन में नहीं गया. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखता हूं. मैंने दोनों वैक्सीन भी ले ली हैं. चाहता हूं मेरे फैंस भी सारे नियम कायदों का पालन करें'. 

 

 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement