
कोरोना वायरस का कहर देशभर में तेजी से फैल रहा है. देशभर में एक दिन में हजारों लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. इसके चलते मुंबई में लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस फैसले के बाद से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को मुश्किल होने लगी है. कई फिल्मों की शूटिंग बंद हो गई है और रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. ऐसे में टीवी रियलिटी शोज के प्रोड्यूसर्स भी अपने शोज के बारे में सोच रहे हैं.
डांस दीवाने 3, इंडियन प्रो म्यूजिक लीग और इंडियन आइडल 13 जैसे शोज के प्रोड्यूसर्स का कहना है कि उनके पास पहले से ही नए एपिसोड्स की शूटिंग पूरी होकर रखी हुई है, जिसे वह आने वाले समय में टेलीकास्ट करेंगे. लेकिन आगे आने वाले समय में उन्हें दिक्कत होना लाजिमी है.
अगले वीकेंड से होगी दिक्कत?
डांस दीवाने के प्रोड्यूसर अरविन्द राव ने कहा, ''अगले वीकेंड से हमें दिक्कतें होना शुरू होंगी क्योंकि अभी तो हमारे पास नए एपिसोड का बैंक है. दिक्कत तब होगी जब अगले हफ्ते से हमारे पास नए एपिसोड नहीं होंगे. हम उम्मीद कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री के साथ हमारी मीटिंग का अच्छा अंजाम होगा. अभी के लिए हमें शूटिंग को रोक दिया है.''
अरविन्द राव के साथ-साथ शो डांस दीवाने के जज धर्मेश सर और कई क्रू मेंबर्स कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं. सभी को दो हफ्ते पहले कोरोना संक्रमित पाया गया था. डांस दीवाने की ही तरह इंडियन आइडल 12 के सदस्यों को भी कोरोना ने अपनी पकड़ में लिया था. होस्ट आदित्य नारायण से लेकर कंटेस्टेंट पवनदीप राजन तक कोरोना संक्रमित हो गए थे.
इंडियन आइडल 12 से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ''पिछले साल हम अपने शो के सेट को हैदराबाद में शिफ्ट करने के बारे में सोच रहे थे, ताकि कुछ एपिसोड शूट किए जा सकें. लेकिन इस साल ऐसी कोई बात नहीं है. हम अगले हफ्ते तक का इंतजार करेंगे और देखेंगे क्या होता है.''
बायो-बबल बनाने को लेकर हो रहा विचार?
रियलिटी शोज के मेकर्स सोच रहे हैं कि जब भी शूटिंग दोबारा शुरू होती है, वह बायो-बबल बनाएंगे. जैसे अभी तक स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के लिए किया गया है. सुपर डांसर के प्रोड्यूसर राजनीत ठाकुर ने कहा, ''बायो बबल बनाने का खर्च ज्यादा होगा, लेकिन इससे सेफ्टी भी बनी रहेगी. बायो बबल के साथ हम शो के पूरे क्रू को शूटिंग खत्म होने तक साथ रख सकते हैं. कंटेस्टेंट्स भी सेट्स पर होंगे लेकिन अलग जॉन में.''
उन्होंने आगे कहा, ''जज अपने घरों से आते हैं और दो एपिसोड्स की शूटिंग करते हैं तभी वह घर जा सकते हैं. हमारे शूटिंग शुरू करने से पहले सभी को कोविड टेस्ट करवाना पड़ता है. और उन्हें यूनिट के अलावा किसी के कॉन्टैक्ट में आने की इजाजत भी नहीं है. एक फिक्शन शो के लिए भी इस आईडिया का इस्तेमाल किया जा सकता है.''
लॉकडाउन को गंभीरता से लो
इंडियन प्रो म्यूजिक लीग में नजर आ रहे म्यूजिशियन शान ने कहा, ''मुझे लगता है कि भारत और खासकर मुंबई में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. मुझे लगता है कि लॉकडाउन को सही से फॉलो किया जाना चाहिए ताकि सब हालात पर काबू पाया जा सके. दुआ करिए कि सब जल्द ठीक हो और शूटिंग दोबारा शुरू हो जाए. हम पहले ही तरह जरूरी गाइडलाइन को फॉलो कर सकते हैं और सावधानी भी बरत सकते हैं.''