
फिल्ममेकर एकता कपूर और एक्ट्रेस कंगना रनौत के शो 'लॉक अप' की चर्चा हर जगह हो रही है. फैन्स इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह शो 'बिग बॉस' से काफी अलग होने वाला है. कंगना रनौत इस शो में ग्लैमरस का तड़का लगाने के साथ कॉन्ट्रोवर्सी से घिरे कंटेस्टेंट्स संग रूबरू होती नजर आने वाली हैं. कंगना के इस शो के लिए अभी तक दो कंटेस्टेंट्स फाइनल हुए हैं. पहली निशा रावल और दूसरे स्टैं अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी. जबसे मुनव्वर का नाम इस शो के लिए सामने आया है, तभी से सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है.
सुर्खियों में मुनव्वर
मुनव्वर फारूकी जहां इस शो को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर लोग दो हिस्सों में बंटे नजर आए. एक यूजर ने लिखा, "कंगना और मुनव्वर फारूकी एक ही शो में." एक और यूजर ने लिखा, "हे भगवान, क्या यह सच में हो रहा है. किसी को कभी किसी चीज के लिए मना नहीं करना चाहिए. अगर मुनव्वर और कंगना साथ आ सकते हैं तो एमीवे और कृष्णा साथ क्यों नहीं आ सकते."
कॉन्ट्रोवर्शियल कॉमेडियन इंदौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार हुए थे. दरअसल, मुनव्वर फारूकी ने कुछ हिंदु सेंटीमेंट्स को नुकसान पहुंचाया था, जिसके बाद इन्हें करीब एक महीना जेल की दवा खानी पड़ गई थी. अब यह एकता कपूर और कंगना के शो 'लॉक अप' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे. यह शो 27 फरवरी से एमएक्स प्लेयर और ऑलट बालाजी पर प्रसारित होगा.
कॉमेडियन Munawar Faruqui फिर जाएंगे 'जेल', इस बार Kangana Ranaut पहुंचाएंगी हवालात
मुनव्वर ने शो को लेकर कहा, "लॉक अप अपनी तरह का एक अनोखा शो होने जा रहा है, क्योंकि मेरा मानना है कि इसमें भारतीय ओटीटी इंडस्ट्री में कॉन्टेंट देखने के अनुभव की गतिशीलता को बदलने की क्षमता है. हालांकि, यह मेरे लिए एक कठिन और चुनौतीपूर्ण सफर होगा, लेकिन मुझे खुशी है कि यह शो मुझे रियल सेटअप में जो मैं हूं, वह होने का मौका भी देगा. मुझे इस तरह के अनोखे रियलिटी शो के लिए एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी के साथ जुड़कर खुशी हो रही है."