Advertisement

जब Munawar Faruqui ने Kangana Ranaut का उड़ाया था मजाक, पुराने ट्वीट Viral, Lock upp में दिखेगी रंजिश?

कॉमेडियन मुनव्वर फारुखी रियलिटी शो लॉकअप के दूसरे कंफर्म कंटेस्टेंट बन गए हैं. कभी कंगना रनौत पर हमलावर रहने वाले मुनव्वर फारुखी के ये शो करने पर लोग उनका मजाक बना रहे हैं. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको मुनव्वर फारुखी के उन ट्वीट्स के बारे में बताएंगे जिनमें उन्होंने कंगना पर तंज कसा था.

मुनव्वर फारुखी-कंगना रनौत मुनव्वर फारुखी-कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST
  • 27 फरवरी से स्ट्रीम होगा कंगना का शो
  • शो के दो कंटेस्टेंट्स का खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के शो लॉकअप की जबरदस्त चर्चा है. शो को दो कंटेस्टेंट कंफर्म मिल चुके हैं. निशा रावल के बाद मुनव्वर फारुखी भी कंगना की जेल के कैदी बनने को तैयार हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं ये वहीं मुनव्वर फारुखी हैं जिन्होंने कभी कंगना का मजाक उड़ाया था. 

मुनव्वर फारुखी हुए ट्रोल
जैसे ही मुनव्वर के कंगना के शो में जाने की बात कंफर्म हुई, सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके मजे लेने लगे. मुनव्वर फारुखी के कंगना के खिलाफ किए गए पुराने ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं. उनके स्क्रीनशॉट शेयर किए जा रहे हैं. कई लोगों ने मुनव्वर का ये कहते हुए मजाक उड़ाया कि उनकी रीढ़ की हड्डी नहीं है, मुनव्वर को सबसे बड़ा बेवकूफ तक बता डाला है. ये तो हो गई मुनव्वर फारुखी के ट्रोलिंग को लेकर बात.  अब बात करते हैं उस ट्रोलिंग की जो मुनव्वर ने कंगना रनौत के लिए की थी.

Advertisement

रिलीज से पहले Gangubai Kathiawadi की खुली कहानी, Spoiler ने रिवील किया सबसे बड़ा ट्रैक
 

जब मुनव्वर फारुखी ने कंगना पर साधा था निशाना
नेपोटिज्म का बिगुल फूंकने वाली कंगना रनौत पर मुनव्वर फारुखी इस मुद्दे पर कई बार निशाना साध चुके हैं.  कंगना की बहन रंगोली चंदेल को तक मुनव्वर ने अपने ट्वीट में घसीट लिया था. मुनव्वर फारुखी ने लिखा था- कंगना नेपोटिज्म के खिलाफ है. लेकिन खुद की बहन को मैनेजर रखा है. दूसरे में लिखा- कंगना की डायरेक्ट की गई मूवी में लीड में कौन सा न्यूकमर था? oops कंगना ही लीड में थी.

Ira Khan मिस कर रहीं विन्टर सीजन, बॉयफ्रेंड नूपुर और पापा आमिर खान संग शेयर की थ्रोबैक फोटो
 

मुनव्वर फारुखी ने सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर भी कंगना पर अटैक किया था. मुनव्वर फारुखी ने ट्वीट कर पूछा था- न्याय किसे दिलाना है सुशांत को या कंगना को? जब बीएमसी ने कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस को गिराया था तब मुनव्वर ने लिखा था- सीबीआई रिया के लिए. जेसीबी कंगना के लिए. मुनव्वर ने 2020-2021 में कंगना पर निशाना साधते हुए कई सिलसिलेवार ट्वीट्स किए थे. उन्होंने कंगना के बात करने के तरीके का भी मजाक उड़ाया था.

Advertisement

अब मुनव्वर फारुखी के ट्वीट पढ़ने के बाद आपको क्या लगता है शो में कॉमेडियन कंगना से पंगा लेंगे या उनकी बात को सिर आंखों पर रखकर मानेंगे. खैर ऐसा लगता तो नहीं. पर जो भी हो, कंगना और मुनव्वर फारुखी को एक ही मंच पर देखना एक्साइटिंग होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement