Advertisement

Munawar Faruqui ने गर्लफ्रेंड Nazila के लिए लिखी कविता, फैंस बोले- भाई जल्दी शादी कर लो

मुनव्वर ने गर्लफ्रेंड नाजिला के साथ फोटो शेयर करते हुए कविता भी लिखी है. फोटोज में दोनों को रोमांटिक पोज करते देखा जा सकता है. नाजिला और मुनव्वर के रोमांटिक अंदाज को देखकर फैंस भी बेहद खुश हो गए हैं. दोनों के फोटोज पर जमकर कमेंट आ रहे हैं.

नाजिला सिताशी, मुनव्वर फारूकी  नाजिला सिताशी, मुनव्वर फारूकी 
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST
  • मुनव्वर ने गर्लफ्रेंड के लिए लिखी कविता
  • नाजिला के प्यार में डूबे कॉमेडियन
  • फैंस ने की शादी करने की मांग

मुनव्वर फारूकी रियलिटी शो लॉक अप को जीतने के बाद देशभर में छा गए हैं. अब मुनव्वर जहां जाती हैं उनके फैंस और पैपराजी की नजर उनपर होती है. इन दिनों मुनव्वर और उनकी गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी के प्यार के खूब चर्चे हो रहे हैं. दोनों को अक्सर साथ में समय बिताते देखा जाता है. अब मुनव्वर ने पहली बार नाजिला के साथ अपनी फोटोज को भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया है.

Advertisement

मुनव्वर ने गर्लफ्रेंड के लिए लिखी कविता

मुनव्वर ने गर्लफ्रेंड नाजिला के साथ फोटो शेयर करते हुए कविता भी लिखी है. फोटोज में दोनों को रोमांटिक पोज करते देखा जा सकता है. फोटोज के कैप्शन में कॉमेडियन ने लिखा, 'अब नहीं हैं हम चरागों के मोहताज, उसकी आंखें महफिल रौशन करती हैं. मैं किताबें फिर से अलमारी में रख आया हूं, सुना है वो बा-कमाल इंसान पढ़ती है.'

नाजिला और मुनव्वर के रोमांटिक अंदाज को देखकर फैंस भी बेहद खुश हो गए हैं. दोनों के फोटोज पर जमकर कमेंट आ रहे हैं. लॉक अप कंटेस्टेंट निशा रावल ने कपल को स्वीट बताया है. इसके अलावा यूजर्स ने भी दोनों को क्यूट बताया है. एक फैन ने कमेंट किया, 'आप एक दूसरे के लिए ही बने हैं.' दूसरे ने लिखा, 'भैया भाभी.' एक और ने कमेंट किया, 'सुंदर कपल.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भाई जल्दी शादी कर लो.'

Advertisement
मुनव्वर की इंस्टाग्राम पोस्ट

Karan Mehra ने Nisha Rawal पर लगाया धोखा देने का इल्जाम, बोले- 11 महीने से एक शख्स मेरे घर में रह रहा है

मुनव्वर फारूकी ने वादा किया था कि वह लॉक अप को जितने के बाद नाजिला सिताशी से फैंस को मिलवाएंगे. ऐसा ही उन्होंने किया भी था. मुनव्वर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर नाजिला संग फोटो शेयर किया था. हालांकि उनका चेहरा नहीं नजर आ रहा था. यह पहली बार है जब मुनव्वर ने गर्लफ्रेंड के साथ ढेरों तस्वीरें शेयर की हों. लॉक अप में भी मुनव्वर अक्सर गर्लफ्रेंड के बारे में बात करते थे और उन्हें प्यार से नाज बुलाते थे.

Jugjugg Jeeyo Trailer: रिश्तों के टूटने की कहानी है जुग जुग जियो, मजेदार है फिल्म का ट्रेलर

रियलिटी शो लॉक अप में ही मुनव्वर फारूकी ने अपनी पहली शादी का खुलासा भी किया था. 30 साल के मुनव्वर ने बताया था कि उनकी शादी ज्यादा नहीं चली थी. उनका एक बेटा भी हैं. कुछ दिन पहले दिए इंटरव्यू में मुनव्वर ने अपने बच्चे से मिलने की इच्छा भी जताई थी. वैसे मुनव्वर और नाजिला काफी समय से साथ हैं और एक दूसरे संग खुश भी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement