
कंगना रनौत का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'लॉक अप' सुर्खियों में आया हुआ है. इसमें फिलहाल में ही कई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली है. कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी इस समय टॉप कंटेन्डर्स की लिस्ट में अव्वल नंबर पर आए हुए हैं. और अब एक और चीज को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, एक टास्क के दौरान मुनव्वर फारूकी की पैंट फट जाती है, जिसके बाद केवल कंटेस्टेंट्स ही नहीं, बल्कि बाहर इस शो को देख रही ऑडियन्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पाती है. मुनव्वर फारूकी टास्क जीतने के लिए अजीब-अजीब तरीके अपनाते हैं और इन्हीं अजीब तरीकों को अपनाने के चक्कर में उनकी पीछे से पैंट फट जाती है.
मुनव्वर की फटी पैंट
हाल ही में कंगना रनौत और फैन्स ने मुनव्वर फारूकी की सराहना की थी कि वह शो में बेहद अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स को एक फिटनेस बैंड दिया जाता है. इस बैंड को पहनकर उन्हें सबसे ज्यादा कैलोरी बर्न करनी होती है. जितनी कैलोरी वे बर्न करेंगे, उसी के बेसिस पर उनकी प्रोज्रेस देखी जाएगी. 'लॉक अप' में मौजूद जितने भी कंटेस्टेंट्स हैं, वह जिम करते हैं. ऐसे में वह अलग-अलग तरीकों से अपनी कैलोरी बर्न करने में लग जाते हैं.
मुनव्वर फारूकी इस वर्कआउट टास्क में अलग और अजीब तरीके अपनाते हैं, जिन्हें देखकर कंटेस्टेंट्स की हंसी भी छूट जाती है. एक जगह टेबल पकड़कर मुनव्वर स्क्वॉट्स कर रहे होते हैं. ऐसे में उनकी पीछे से ब्लू पैंट फट जाती है, जिसके बाद पूनम पांडे और मंदाना करीमी अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं, लेकिन मुनव्वर रुकते नहीं हैं. वह वर्कआउट करना चालू रखते हैं.
कौन हैं लॉक अप की ग्लैमरस 'कैदी' Anjali Arora? जो फैन फॉलोइंग में Kangana Ranaut को भी देती हैं मात
शिवम और जीशान खान, मुनव्वर की मदद के लिए आगे आते हैं. वह मुनव्वर की पैंट बदलने की कोशिश करते हैं. शिवम देख लेते हैं कि कैमरा मुनव्वर की पैंट्स पर फोकस कर रहा होता है. ऐसे में मुनव्वर कैमरे से कहते हैं कि भाई, और थोड़ा जूम कर ले. इस बात को सुनकर पूनम पांडे अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं. इसके अलावा मुनव्वर कहते हैं कि कैमरे के पीछे अगर तुम लोग हंस रहे हो तो देख लेना. वीडियो में देखा जा सकता है कि अंजली अरोड़ा और शिवम, मुनव्वर को टास्क में मदद करते नजर आते हैं.